Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वन नहीं तो इंसान भी नहीं बचेगा : शिवराज

Published

on

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दो दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन, पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को बचाना जरूरी, भोपाल के प्रशासन अकादमी में सम्मेलन का उद्घाटन

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां सोमवार को दो दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वनों को बचाना जरूरी है। वन नहीं बचे तो इंसान भी नहीं बचेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी भोपाल के प्रशासन अकादमी में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में पेड़-पौधों की पूजा की परंपरा रही है। पेड़ों की पूजा इस बात का प्रतीक है कि वनों के बिना जीवन अधूरा है। भारतीय संस्कृति कहती है कि प्रकृति का शोषण नहीं, बल्कि दोहन करें। प्रदेश में वन क्षेत्र लगातार बढ़ा है, इसके पीछे संयुक्त वन प्रबंधन समितियों द्वारा किया गया बेहतर कार्य है। उन्होंने आगे कहा कि वनों को बचाने के लिए वनों को वनवासियों के रोजगार से जोड़ना होगा। वनोपजों का समर्थन मूल्य घोषित कर इसी दिशा में प्रयास किया गया है। बांस मिशन के जरिए भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने वन अफसरों से कहा कि वन संरक्षण के साथ विकास कार्य न रुके, इस पर ध्यान दे। वनवासियों की कठिनाइयों को समझकर योजनाओं को अमल में लाया जाए। वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाएं। साथ ही वन प्रबंधन में निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि वनवासियों का समग्र विकास संयुक्त वन प्रबंधन के माध्यम से किया जा रहा है। वन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वन रक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। वनों के विकास एवं संरक्षण में क्षेत्रीय अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रमुख सचिव (वन) दीपक खांडेकर ने भरोसा दिलाया कि विभाग राज्य शासन की प्राथमिकता के अनुरूप पर्यावरण और वन संरक्षण का कार्य करेगा। शुरुआत में प्रधान मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार ने सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में संयुक्त वन प्रबंधन, वन्य प्राणी प्रबंधन, वन संरक्षण और वन क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अंत में मुख्य वन संरक्षक सी़ एस़ मान ने आभार प्रकट किया।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending