Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लालू के बेटे तेज प्रताप की फिर फिसली जुबान, बोले – पिता को कुछ हुआ तो मोदी की उधड़वा देंगे खाल

Published

on

Loading

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार जहर उगल रहे हैं। अभी उन्होंने सुशील मोदी को खुली चुनौती दी थी अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे डाला है। दरअसल लालू यादव की सुरक्षा में कटौती किये जाने पर तेज प्रताप बिफर गए है। उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें धमकी दे डाली है। तेज प्रताप ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि लालूजी को कुछ भी हुआ तो नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे। उन्होंने लालू यादव की सुरक्षा में कमी करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि राजनीति पार्टी होने के नाते कई कार्यक्रमों में आना-जाना रहता है।

लालूजी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेते हैं। ऐसे में लालू की सुरक्षा घटाना उनकी हत्या कराना की साजिश हो सकती है। तेज प्रताप ने आगे कहा कि हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे। इससे पहले जब यह सूचना मिली की लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है तो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र्र की गन्दी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश। भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय श्री लालू प्रसादजी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे।

इससे पूर्व जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा था कि लालूजी को तिहाड़ जेल जाना है और वहां काफी सुरक्षा पहले से ही मौजूद है। इतना ही नहीं संजय सिंह ने लालू को नसीहत देते हुए कहा कि बेटा नेता के घर में घुसकर मारने की बात करता है और लालू जी ऐसे में डरते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मेहरबानी की वजह से लालू को जेड प्लस सुरक्षा मिली थी।

उधर राजद नेता वीरेंद्र ने विरोधियों को चेतावानी दे डाली है। राजद ने इस मामले पर जदयू पर बरसते हुए कहा कि अगर लालूजी को कुछ भी हुआ तो किसी को भी नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अगर लालूजी के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू परिवार को लगातार टारगेट कर रहा है। ऐसे में वह सदन इस मुद्दे को उठायेंगे। बता दें कि बिहार में लगातार लालू यादव और सुशील मोदी के बीच तनाव देखा जा सकता है।

लालू यादव ने कई बार सुशील मोदी पर प्रहार कर चुके हैं, हालांकि सुशील मोदी पर लालू यादव बड़े बेटे तेजप्रताप ने जोरदार हमला बोला था। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। तेजप्रताप एक सभा में यह धमकी देते नजर आए। सभा का वीडियो सामने आया है, जो 19 नवंबर का बताया जा रहा है।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending