Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर

Published

on

Loading

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हवाईअड्डे के समीप देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर में स्थापित किए जाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य सरकार के समस्त विभागों में सरकारी ठेके के लिए ई-टेंडरिंग व्यवस्था पारदर्शिता के साथ लागू कराने के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में लगभग 60 हजार से अधिक संचालित जन सेवा केंद्रों में आम नागरिकों को बेहतर सुविधा न उपलब्ध कराने वाले सेवा प्रदाताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने मथुरा के हिंदुस्तान कॉलेज में नव-उद्यमी उत्प्रेरक केंद्र (इन्क्यूबेटर) की स्थापना की आवश्यक कार्यवाही आगामी 100 दिनों में कराए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान दिए। उन्होंने कहा, “आगामी 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ई-लेनदेन के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। आईटी पार्क्‍स, स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर्स और ईएमसी की स्थापना एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर आगामी पांच वर्षों में 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।”

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक्स सदन की स्थापना एवं आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधीन समस्त संस्थाओं -उपड्रेस्को, उप्रएलसी, श्रीट्रॉन इंडिया, अपट्रान पॉवरट्रॉनिक्स, ई-सुविधा एवं सेंटर फॉर ई-गवर्नेस- के कार्यालयों की स्थापना एवं संचालन के लिए एक आईटी भवन का निर्माण कराए जाने के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending