Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

योगी सरकार का दूसरा दिन, अवैध बूचड़खानों पर ताबड़तोड़ छापे

Published

on

उत्तर प्रदेश, अवैध बूचड़खानों, गाजियाबाद प्रशासन, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट

Loading

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश में चल रहे अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई तेज हो गई है। सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने अवैध बूचड़खानों पर लगाम की बात कही थी। सीएम के आदेश पर प्रदेशभर में प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। अलग-अलग शहरों से कार्रवाई को लेकर जानकारियां मिल रही हैं। गाजियाबाद भी इससे अछूता नहीं है। पुलिस प्रशासन ने यहां भी अवैध स्लॉटर हाउस और मीट शॉप पर कार्रवाई तेज कर दी है।

उत्तर प्रदेश, अवैध बूचड़खानों, गाजियाबाद प्रशासन, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट

गाजियाबाद प्रशासन ने एक अवैध बूचड़खाने और दर्जनों गैर-कानूनी मीट शॉप पर छापेमारी करते हुए उन्हें बंद कराया। प्रशासन की ओर से अधिकारियों की खास टीम इस मामले में लगाई गई है। इससे पहले वाराणसी में भी प्रशासन ने एक स्लॉटर हाउस पर कार्रवाई करते हुए उसे सीज किया। वहीं एक दिन पहले इलाहाबाद में दो स्लॉटर हाउस को बंद कराया गया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अवैध स्लॉटर हाउस का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। पार्टी की ओर से जारी घोषणा-पत्र में भी इस मुद्दे को उठाया गया था। अब यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही इसका असर नजर आ रहा है। गाजियाबाद के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (सदर) अतुल कुमार ने बताया कि काईला भट्टा में एक स्लॉटर हाउस को सील किया गया। ऐसे ही एक कार्रवाई डासना गेट इलाके में भी की गई।

यहां अवैध रुप से चल रहे 10 मीट शॉप को बंद किया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक चार इकाइयों को गाजियाबाद में जबकि हापुड़ में एक इकाई को आदेश दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक गाजियाबाद की चारों इकाइयों को डासना में काम करने की आदेश है। इसके अलावा शहर के किसी भी इलाके में चल रही इकाइयां गैर कानूनी हो सकती हैं।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending