Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी: ये रिकॉर्ड भी भाजपा के नाम, प्रत्याशियों को लगाना पड़ा एडी-चोटी का जोर

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभूतपूर्व बहुमत की ओर बढ़ चुकी है और उसके प्रदेश नेताओं में जीत और होली का जश्न जारी है। सबसे रोचक बात यह है कि राज्य में 1,000 मतों से कम के अंतर से जीत दर्ज करने के मामले में सर्वाधिक प्रत्याशी भी भाजपा के ही हैं। निश्चित तौर पर इन प्रत्याशियों के लिए होली का रंग कहीं अधिक गाढ़ा होगा।

राज्य में कुल आठ प्रत्याशी 1,000 से कम मतों के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, जिसमें पांच प्रत्याशी भाजपा के हैं। डुमरियागंज से भाजपा के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को सबसे कम 171 मतों के अंतर से जीत मिली है।

राघवेंद्र ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रत्याशी सैयदा खातून को हराया है।

राघवेंद्र के अलावा अन्य भाजपा प्रत्याशियों में मीरापुर सीट से अवतार सिंह भड़ाना, श्रावस्ती सीट से राम फेरन, मोहम्मदाबाद गोहना सीट से श्रीराम शंकर और रामपुर मनिहरन सीट से देवेंदर कुमार नीम को 1,000 मतों से कम के अंतर से जीत मिली है।

अवतार सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के लियाकत अली को 193 मतों से, राम फेरन ने सपा के ही मोहम्मद रमजान को 445 मतों से, श्रीराम शंकर ने बसपा के राजेंद्र कुमार को 538 मतों से और देवेंदर कुमार ने बसपा के रवींद्र कुमार मोल्हू को 595 मतों के अंतर से हराया।

वैसे अन्य दलों के प्रत्याशी भी इस मामले में भाग्यशाली रहे हैं। मांट सीट से बसपा प्रत्याशी श्याम सुंदर शर्मा ने 432 मतों के अंतर से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी योगेश चौधरी को हराया। वहीं मोहनलालगंज सीट से सपा प्रत्याशी अंबरीश सिंह पुष्कर ने 530 मतों के अंतर से बसपा के राम बहादुर को हराया। मुबारकपुर सीट पर बसपा के प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव पर 688 मतों के अंतर से जीत मिली।

कम अंतर से जीत हासिल करने वाले कुछ अन्य उम्मीदवारों पर नजर डालें तो पट्टी सीट पर भाजपा के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती 1473 मतों से, माटेरा से सपा के यासर शाह 1595 मतों से बांसडीह से सपा प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी 1687 मतों से, टांडा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजू देवी 1725 मतों से, महमूदाबाद से सपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह वर्मा 1906 मतों से, और भरथना सीट से भाजपा प्रत्याशी सावित्री कठेरिया 1968 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही हैं।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending