Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में भाजपा सरकार में ही विकास संभव : गडकरी

Published

on

Loading

nitin-gadkariफैजाबाद। केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि यूपी में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तभी यहां विकास संभव होगा।

राजकीय इंटर कालेज में परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, हम यूपी में ऐसी सडक़ बनाएंगे, जिसमें 200 साल तक गड्ढ़ा न हो। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाएगा। 250 किलोमीटर के इस मार्ग के लिए डीपीआर बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें चार जगह यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। 111 नदियों को जलमार्ग से जोड़ा जाएगा। सरयू को भी इसी मार्ग से जोड़ा जाएगा। सरयू नदी पर बैराज बनाकर इसकी शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी सडक़ें बनाई जाएगी जो कभी टूट न सके। मानसरोवर जाने के लिए उत्तराखंड से मार्ग बनाया जाएगा।

गडकरी ने कहा, हमारा इतिहास हमारी संस्कृति का प्रतीक है। देश की विकास दर का छह से 12 प्रतिशत हिस्सा कृषि से, 12 से 24 प्रतिशत हिस्सा औद्योगिक क्षेत्र से और 52 प्रतिशत सर्विस सेक्टर से आता है। देश में उद्योग लगेंगे तो नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उद्योग तभी लगेंगे जब कम्युनिकेशन का साधन होगा। अमेरिका में सडक़ अच्छी है, इसलिए वहां का विकास हुआ है।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending