Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी चुनाव 2017 : जानें, आपके जिले में कब डाले जाएंगे वोट?

Published

on

Loading

Uttar-Pradesh-Assembly-election-2017लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान बुधवार को हो गया। सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होगी। रूहेलखंड और बुंदेलखंड होते हुए चुनाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा। पूर्वाचल में अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 8 मार्च को होगा और इसके साथ चुनाव खत्म हो जाएगा। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। आयोग के मुताबिक पहले चरण के तहत पश्चिमी उप्र की 15 जिलों की 73 सीटों पर होगा चुनाव होगा। शामली जिले की कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

इसके अलावा बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान होगा।

हापुड़ की धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्ते श्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मथुरा जिले की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा।

फिरोजाबाद की टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान होगा।

पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी होगी। प्रत्याशियों 24 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी को की जाएगी। 27 जनवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा।

दूसरा चरण : 11 जिलों की 67 सीटों पर होगा चुनाव। इसके लिए अधिसूचना 20 जनवरी को जारी की जायेगी। प्रत्याशी 27 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकेंगें। नामांकन पत्रों की जांच 28 जनवरी को की जाएगी। 30 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगें। दूसरे चरण के तहत 15 फरवरी को मतदान होगा। दूसरे चरण के तहत सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान होगा।

मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में दूसरे चरण के तहत मतदान सम्पन्न होगा। रामपुर की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक और बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर, पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर, खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी तथा शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज में भी दूसरे चरण के तहत मतदान होगा।

तीसरा चरण : 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत अधिसूचना 24 जनवरी को जारी होगी तथा 31 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 2 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

तीसरे चरण में फरुर्खाबाद जिले की कायमगंज, अमृतपुर, फरुर्खाबाद, भोजपुर तथा हरदोई जिले की सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई , गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम मल्लावां, बालामऊ, संडीला में मतदान होगा। कन्नौज की छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज तथा मैनपुरी जिले की मैनपुरी, भोंगांव, किशनी, करहल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही इटावा जिले की जसवंतनगर, इटावा, भरथना तथा औरैया जिले की बिधूना, डिबियापुर, औरैया सीटों पर मतदान होगा।

तीसरे चरण के तहत कानपुर देहात की रसूलाबाद, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर तथा कानपुर नगर की बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, कानपुर नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा। उन्नाव जिले की बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा तथा लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ कैंट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

बाराबंकी जिले की कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुधौली तथा सीतापुर जिले की महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

चौथा चरण : इसके तहत 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा। चैथे चरण के लिये अधिसूचना 30 जनवरी को जारी की जाएगी जबकि प्रत्याशी 6 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 7 फरवरी को की जाएगी। 9 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

चौथे चरण के तहत प्रतापगढ़ की रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज तथा कौशाम्बी जिले की सिराथू, मंझनपुर, चायल विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इलाहाबाद की फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद नॉर्थ, इलाहाबाद साउथ, बारा, कोरांव तथा जालौन की माधवगढ़, कालपी, उरई विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। झांसी जिले की बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौथा तथा ललितपुर जिले की ललितपुर, मेहरोनी, महोबा जिले की महोबा, चरखारी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

हमीरपुर जिले की हमीरपुर, राठ, बांदा की टिंडवारी, बबेरू, नरैनी, बांदा व चित्रकूट जिले की चित्रकूट, मानिकपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अया शाह, हुसैनगंज, खागा तथा रायबरेली जिले की बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सलोन, सरेनी, ऊंचाहार विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न होगा।

पांचवा चरण : पाचवें चरण के तहत 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। पांचवे चरण के तहत दो फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। नौ फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगें। 11 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे।

पांचवे चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर तथा गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर मतदान होगा। इस चरण के तहत ही फैजाबाद की रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगज और अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी, टांडा, अलापुर, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

इसके अतिरिक्त श्रावस्ती जिले की श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर मतदान होगा। संतकबीर नगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले की जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सुलतानपुर जिले की इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।

छठा चरण : इस चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को चुनाव सम्पन्न होगा। इसके तहत 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 15 फरवरी तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 18 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

इस चरण के तहत महाराजगंज जिले की फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज, पनियरा और कुशीनगर जिले की खड्डा, पडऱौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर रूरल, सहजनवा, खजनी, चैरीचैरा, बांसगांव, चिल्लूपार और देवरिया जिले की रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर, बरहज सीट पर मतदान होगा।

इसी चरण में आजमगढ़ जिले की अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर तथा मऊ जिले की मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना, तथा बलिया जिले की बेलथरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

सातवां चरण : सातवें और अंतिम चरण के तहत पूर्वाचल के सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को चुनाव होगा। इसके तहत 11 फरवरी को अधि सूचना जारी की जायेगी तथा 18 फरवरी तक नामांकन किये जा सकेंगे। 20 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी तथा 22 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

अंतिम चरण के तहत गाजीपुर जिले की जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, वाराणसी जिले की पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, सेवापुरी सीटों पर मतदान संपन्न होगा। इसी चरण के तहत चंदौली जिले की मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, मिजार्पुर जिले की छानबे, मिजार्पुर, मझावन, चुनार, मणिहान, भदोही जिले की भदोही, ज्ञानपुर, औराई विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

सोनभद्र जिले की घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी तथा जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मडय़िाहू, जफराबाद, केराकत सीट पर मतदान संपन्न होगा।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending