Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

याकूब की पैरोकारी वाले ट्वीट पर सलमान ने मांगी माफी

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा का विरोध करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने ट्वीट में कहा कि याकूब को उसके भाई के किए की सजा नहीं मिलनी चाहिए। सलमान के इस ट्वीट के बाद उनके खिलाफ विरोध की झड़ी लग गई और रविवार शाम तक उन्होंने अपने ट्वीट पर माफी मांग ली। सलमान शनिवार रात कही अपनी बात पर डटे रहे और कहा, “उनके पिता सलीम खान चाहते हैं कि उन्हें अपने ट्वीट हटा देने चाहिए, क्योंकि इससे भ्रम फैल रहा है। इसीलिए मैंने ये ट्वीट हटा दिए।”

अपने ताजा ट्वीट में 49 वर्षीय सलमान ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि 1993 के बम विस्फोट में याकूब मेमन दोषी नहीं है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए इस बम विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले के अरोपी याकूब मेमन को 30 जुलाई को नागपुर जेल में फांसी दी जानी है। सलमान ने अपने ट्वीट में कहा, “मैंने कहा था कि याकूब मेमन को टाइगर के बदले फांसी नहीं होनी चाहिए। मैंने यह नहीं कहा था कि याकूब मेमन निर्दोष है। मुझे अपने देश की न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है।”

फुटपाथ पर सो रहे एक गरीब की गैरइरादतन हत्या के दोषी ने कहा, “मुंबई हमले में कई लोगों ने जान दी थी। मैंने बार-बार कहा है कि एक भी निर्दोष की जिंदगी का नुकसान मानवता का नुकसान है।” सलमान ने कहा, “मेरे पिता ने कहा कि मुझे अपना ट्वीट वापस ले लेना चाहिए, क्योंकि इससे भ्रम फैल रहा है। मैं इन्हें वापस लेता हूं।” उन्होंने कहा, “अगर अनजाने में मेरे ट्वीट से किसी प्रकार का भ्रम पैदा हुआ है, तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।” बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, “मैं उन लोगों की भी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जो दावा कर रहे हैं कि मेरे ट्वीट धर्म के खिलाफ हैं। मैं कह चुका हूं कि मैं सभी धर्मो का सम्मान करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।” याकूब विस्फोट के मुख्य आरोपियों में से एक टाइगर मेमन का भाई है। टाइगर इस मामले के अन्य आरोपियों के साथ फरार है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि वह और अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपे हुए हैं।

अपने पूर्व में किए गए ट्वीट में सलमान ने टाइगर को कायर भी कहा था, जो अपने भाई को मौत के मुंह में जाता देख रहा है। सलमान ने हैरानी जताते हुए लिखा था, “हम अपने परिवार के लिए जान दे सकते हैं। टाइगर, तुम्हारे भाई को कुछ दिनों में फांसी दी जाएगी। कुछ कहो। कोई बयान दो या कहो कि वह तुम थे। तुम किस तरह के भाई हो?” सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी आग्रह किया था कि अगर उनके पास टाइगर से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो उपलब्ध कराएं। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ” टाइगर तुम कहां छिपे हो? शरीफ साहब, मैं आपसे दरख्वास्त करूंगा कि अगर आपके पास टाइगर के बारे में कोई सूचना हो, तो हमें बताइएगा।”

उन्होंने लिखा था, “मैं पिछले तीन दिनों से इस पर ट्वीट करना चाह रहा था और ऐसा करने से डर रहा था। लेकिन मामला एक व्यक्ति और उसके परिवार का है। भाई को फांसी देर मत मारो, उस भगोड़े व्यक्ति को पकड़ो।” अपने बेटे के ट्वीट से अचंभित सलमान के पिता सलीम खान ने जी मीडिया से कहा, “याकूब के समर्थन में ट्वीट करने से पहले सलमान को सोचना चाहिए था।”

सलमान के पूर्व में किए गए ट्वीट से विवाद काफी बढ़ गया। अधिकारियों ने हिंसा की आशंका से उनके बांद्रा स्थित घर ‘गेलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर 50 के करीब पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने सलमान खान की निंदा करते हुए उनके बयान को सभी मुंबईवासियों का अपमान बताया। इस मामले की पैरवी करने वाले अधिवक्ता उज्ज्वल निकम ने भी सलमान की निंदा की। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मामले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Continue Reading

नेशनल

जेपी नड्डा का ममता पर हमला, कहा- संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल को क्‍या बना दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि संदेशखाली, ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर दे रहा है। ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है? जहां रवींद्र संगीत गूंजना चाहिए था, वहां बम-पिस्तौल मिल रहे हैं।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। इसी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने किस तरह अराजकता फैला रखी है। मैं बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करता हूं कि आप सभी संदेशखाली पर ममता बनर्जी से जवाब मांगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने संदेशखाली की पीड़िता को पार्टी का टिकट देकर भाजपा महिला सशक्तिकरण के संदेश को मजबूती दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है कि ये महिलाएं अकेली नहीं है उनके साथ पूरा समाज, पूरा देश खड़ा है। संदेशखाली में महिलाओं की इज्जत-आबरू और उनकी जमीनें बचाने के लिए वहां गई जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर भी घातक हमला किया गया।

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “मैं आज समाचार पढ़ रहा था कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रिवॉल्वर, बंदूकें, कई गोलियां और कारतूस बरामद किए हैं।” इसी से समझा जा सकता है कि ममता सरकार ने राज्य में किस तरह अराजकता फैला रखी है। उन्होंने पूछा कि क्या ममता बनर्जी जनता को डराकर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेंगी। क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरबिंदो जैसे मनीषियों ने ऐसे बंगाल की कल्पना की थी।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। ममता दीदी, यदि आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीत जाएंगी तो ये आपकी भूल है। जनता आपको इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि ममता सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शाहजहां शेख जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व पर खतरा बने हुए हैं। महिलाओं के साथ जिस तरह का सलूक हो रहा है वह सच में बहुत ही संवेदनशील और कष्टदायी है।

Continue Reading

Trending