Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी के दौरे से संबंधों को बढ़ावा मिलेगा : चीन

Published

on

बीजिंग, चीन, मोदी के दौरे, संबंधों को बढ़ावा, हुआ चुनयिंग

Loading

बीजिंग| चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने द्विपक्षीय संबंधों पर मोदी की टिप्पणी पर शुक्रवार को दिल खोलकर बातचीत की और मोदी के चीन दौरे के दौरान संबंधों को और बढ़ावा मिलने की आशा जताई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हमने उस रपट को ध्यान से देखा है और प्रधानमंत्री मोदी की सकरात्मक टिप्पणी की प्रशंसा करते हैं, जिसमें चीन-भारत संबंधों पर दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की व्यापक सहमति सन्निहित है।”

टाइम पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा है कि पिछले दो दशकों के दौरान भारत तथा चीन दोनों देशों ने बेहद परिपक्वता का परिचय दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी 14 से 16 मई तक चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का चीन का यह पहला दौरा होगा। हुआ ने कहा, “द्विपक्षीय संबंधों के समक्ष महत्वपूर्ण अवसर हैं।” उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ काम करने को तैयार है और वह मोदी के दौरे को द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और उसे रफ्तार देने के एक मौके की तरह लेगा।

उन्होंने कहा, “दोनों देश अपनी सीमा वार्ता, समुचित तरीके से संभाले गए विवादों और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कायम की गई शांति व स्थिरता को लगातार बढ़ावा देते रहेंगे।” मोदी के बीजिंग दौरे के दौरान उनसे चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केकियांग तथा चीन की संसद के प्रमुख झांग देजियांग मुलाकात करेंगे।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending