Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी की यात्रा के मद्देनजर कई बुलेट प्रूफ कारें जम्मू पहुंचीं

Published

on

Loading

जम्मू/श्रीनगर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू एवं कश्मीर यात्रा के मद्देनजर कई बुलेट प्रूफ कारें गुरुवार को जम्मू पहुंचीं। इनमें विशिष्ट रूप से निर्मित एक बीएमडब्ल्यू कार भी शामिल है। प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू पहुंचने वाले वाहनों में कई सघन चिकित्सा एंबुलेंस भी शामिल हैं।

सूत्र ने बताया, “कारें रेलगाड़ी से लाई गईं। इनका इस्तेमाल वीवीआईपी दौरे में किया जाएगा।”

विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के महानिरीक्षक टी.नामगियाल बुधवार को जम्मू पहुंचे।

उन्होंने पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ रामबन जिले के बगलिहार और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इन दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक सूत्र ने कहा, “दोनों जगहों को एसपीजी अपने कब्जे में लेकर प्रधानमंत्री के आने तक इन्हें सील कर देगा। इनका हवाई सर्वेक्षण भी किया जाएगा।”

मोदी बगलिहार बिजली परियोजना के 450 मेगावाट के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। वह जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ऊधमपुर-बनिहाल के बीच चार लेन की सड़क का भी उद्घाटन करेंगे।

बगलिहार में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

मोदी श्रीनगर में शनिवार को पीडीपी-भाजपा की संयुक्त रैली को दोपहर 12.30 बजे संबोधित करेंगे।

भाजपा नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “यह एक विशाल रैली होने जा रही है।”

कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने शनिवार को ही मोदी की रैली के समानांतर अपनी रैली करने का ऐलान किया है।

अधिकारियों ने कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से कह दिया है कि उनकी रैली नहीं हो सकती।

करीब 200 अलगाववादियों, उनके शुभचिंतकों और पथराव करने वालों को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बुधवार को विधायक इंजीनियर राशिद को गिरफ्तार कर लिया। वह बारामुला के वाटरगाम में एक जनसभा में लोगों से मोदी की रैली में न जाने और अलगाववादियों की सभा में शामिल होने की अपील कर रहे थे।

अलगवावादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मोहम्मद यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मोहम्मद नईम खान और कई अन्य को नजरबंद कर दिया गया है।

महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आयशा अंदराबी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

 

प्रादेशिक

ई मेल के जरिए अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के बाद अहमदाबाद के तीन स्कूलों में आज बम की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

इस सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी पर गंभीरता से पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली। हालांकि इस बाबत भी पुलिस की जांच जारी है।

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस विभाग सख्त एक्शन लेने की बात कह रहा है। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

Continue Reading

Trending