Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदीनॉमिक्स, दक्षिण कोरिया एकजुट हो सकते हैं : राष्ट्रपति पार्क

Published

on

Loading

सियोल| दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्येन हे ने मंगलवार को कहा कि मोदीनॉमिक्स और दक्षिण कोरिया की 3.0 आर्थिक योजना मिलकर वैश्विक अर्थव्यवस्था को ऊपर उठा सकते हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया कि भारत-दक्षिण कोरिया की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में पार्क ने भारत और कोरिया के बीच विनिर्माण, अर्थव्यवस्था और नए ऊर्जा उद्योगों में सशक्त सहयोग का भी प्रस्ताव दिया।

मोदी ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया दोनों में काफी समानताएं हैं और हिंदी फिल्में कोरिया में काफी लोकप्रिय हैं।

मोदी ने कहा, “मेरा हमेशा दक्षिण कोरिया के प्रति एक खास आकर्षण रहा है और मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर यहां आया था।”

उन्होंने दक्षिण कोरिया के जहाज निर्माण कौशल की भी प्रशंसा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, “दक्षिण कोरिया की जहाज निर्माण क्षमता और भारत का बंदगाह निर्माण संबंधी विकास, कोरिया का बुनियादी ढांचा और आवास में दक्षता एवं भारत की जरूरतें दोनों देशों की साझेदारी के लिए लाभप्रद हो सकती हैं।”

मोदी ने कहा, “भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में दक्षिण कोरिया का 14वां स्थाना है। इसलिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की संभावना व्यापक हैं।”

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल पहले ही सत्ता संभाली हैं और हम तीव्र तथा समावेशी विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending