Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेघालय में मुठभेड़, 2 उग्रवादी ढेर, 4 गिरफ्तार

Published

on

meghalaya-two-terrorist-encounter

Loading

शिलांग। मेघालय पुलिस और सेना ने राज्य में रविवार को संयुक्त अभियान के तहत दो उग्रवादियों को मार गिराया और एक अन्य घटना में चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उग्रवादियों के पास स भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।

पहली घटना के तहत 19 डोगरा रेजीमेंट और मेघालय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर नॉर्थ गारो हिल्स जिले के पच किलो इलाके में और इसके आसपास अज्ञात गारो उग्रवादियों की गतिविधियों को बीच में रुकवाया। पच किलो इलाका राजधानी शिलांग से करीब 300 किलोमीटर दूर पश्चिम में है। मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक जी.एच.पी राजू ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें दो अज्ञात उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल, गोला-बारूद, तीन सिम कार्ड वाला एक मोबाइल हैंडसेट, कुछ दस्तावेज और दवाइयां बरामद हुई हैं।

दूसरी घटना राज्य के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में रविवार सुबह घटी। इस घटना के बाद असम के नेशनल डेमोकेट्रिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड-सोंगबिजित (एनडीएफबी-एस) गुट के चार उग्रवादी गिरफ्तार कर लिए गए। इन उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि असम और मेघालय की संयुक्त पुलिस टीम ने बोडोलैंड उग्रवादी संतोष खरकेकरी उर्फ के. शिमंग, बोलशी बोडो, गंबोर गायरी और दीमालु बसुमतारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 144 जिलेटिन छड़ें और 126 डेटोनेटर उपलब्ध कराने वाले बैसा डेब वर्मा को बिंदीहाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending