Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेक्सिको के खिलाफ दोस्ताना मैच में हिस्सा लेंगे मेसी

Published

on

Loading

मेक्सिको सिटी| स्पेन के अग्रणी क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अर्जेटीना की अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मेक्सिको के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच में हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अर्जेटीनी टीम के कोच गेराडरे ‘टाटा’ मार्टिनो के हवाले से सोमवार को कहा कि मेसी ने आठ सितंबर को मेक्सिको के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच में खेलने से इनकार नहीं किया है।

कोपा अमेरिका कप के फाइनल में चिली के हाथों मिली हार के बाद मेसी ने कहा था कि वह कुछ समय के लिए अर्जेटीनी टीम से दूर रहेंगे।

कोच टाटा ने हालांकि दैनिक खेल समाचार पत्र ‘डेलीरिकॉर्ड’ से कहा कि मेसी ने इस मैच के लिए उपलब्ध न होने की पुष्टि नहीं की है।

मार्टिनो ने कहा, “मेसी ने इस दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने से इनकार नहीं किया है। हम इस पर अगले सप्ताह विचार करेंगे, जब उपलब्ध खिलाड़ियों पर गौर किया जाएगा।”

मार्टिनो ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे मेसी का बचाव भी किया।

उन्होंने कहा, “मुझे मेसी के बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए, लेकिन मेरे खयाल से कोपा अमेरिका में अर्जेटीनी टीम की ओर से उनका खेलना सबसे अच्छी बात रही। विश्व कप-1986 से पहले डिएगो माराडोना को भी ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा था। मेसी अगर राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलते हैं तो मुझे बेहद निराशा होगी।”

 

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूएस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के मोनांक पटेल करेंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

Continue Reading

Trending