Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मालवीय जी से भारत रत्न खुद सम्मानित : प्रो. त्रिपाठी

Published

on

Loading

लखनऊ/वाराणसी| काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने की घोषणा पर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मालवीयजी को यह सम्मान मिलने से खुद भारत रत्न का कद बड़ा हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मालवीयजी को असली सम्मान तब मिलेगा, जब बीएचयू विश्व में एक ‘एजुकेशनल लीडर’ के तौर पर उभरे। प्रो. त्रिपाठी ने  कहा, “मालवीयजी को भारत रत्न मिलने से इस सम्मान की प्रतिष्ठा बढ़ गई है। लेकिन मालवीयजी को सही सम्मान तब मिलेगा जब बीएचयू विश्व में एक एजुकेशनल लीडर के तौर पर उभरकर सामने आए।”

कुलपति ने कहा, “मालवीय जी को भारत रत्न मिलने के बाद यहां के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आज पूरा विश्वविद्यालय परिवार इस सम्मान पर गौरवान्वित है। हम देश को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आने वाले दिनों में बीएचयू मालवीय जी को मिले इस सम्मान की प्रतिष्ठा बचाने का भरपूर प्रयास करेगा।” त्रिपाठी ने कहा, “हमारी इच्छा है कि मालवीय जी के नाम पर केंद्र सरकार एक सम्मान की शुरुआत करे।”

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि विश्वविद्यालय खुद ही इस दिशा में जल्द ही पहल करने जा रहा है। त्रिपाठी ने कहा, “विश्वविद्यालय जल्द ही मालवीय जी के नाम पर एक सम्मान की घोषणा करेगा। यह सम्मान बीएचयू का सबसे बड़ा सम्मान होगा।” प्रो. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “देश का असली राजा वही होता है जो अपनी जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले। मालवीय जी को सम्मान जन आकांक्षाओं का ही सम्मान है।”

गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने सन् 1916 में वसंत पंचमी के दिन की थी। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की है।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending