Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

महिलाओं को नहीं मिलता उनके हक का सम्मान : कोर्ट

Published

on

दिल्ली,अदालत,महिलाओं,विमल-कुमार-यादव,सूरज,सामाजिक-आर्थिक,व्यवहार

Loading

नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि महिलाओं को समाज में नकारात्मक ढंग से निशाना बनाया जा रहा है। उन्हें उनके हिस्से का सम्मान नहीं दिया जाता। अदालत ने कहा कि लैंगिक संवेदीकरण आज के समय की मांग है। अतिरिक्त सत्र कोर्ट के न्यायाधीश विमल कुमार यादव ने सोमवार को वर्ष 2013 में छेड़छाड़ और एक व्यक्ति की मौत का कारण बने दो युवकों को दो साल की सजा सुनाते हुए कहा, “लोगों में लैंगिक संवेदीकरण समय की मांग हैं। महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।”

उन्होंने कहा, “परिवार, समाज और जीवन की हर राह में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं को उनके हिस्से का मान-सम्मान नहीं दिया जाता। समाज में महिलाओं को हक दिए जाने की अपेक्षा उन्हें समाज द्वारा नकारात्मक ढंग से निशाना बनाया जा रहा है।” न्यायाधीश ने कहा,”पितृसत्तात्मक समाज ने पुरुषों की जो सोच बनाई है, वह उचित नहीं हो सकती, लेकिन दुर्भाग्य से यह अभी भी प्रबल है। महिलाओं का सम्मान करने की अपेक्षा, पुरुष उनसे बुरा बर्ताव करते हैं।”कोर्ट ने दो युवकों- सूरज और अजय- को सजा सुनाते हुए ये बातें कही। 24 फरवरी, 2013 की शाम सेवालाल नाम के व्यक्ति ने छेड़छाड़ के लिए दोनों युवकों का विरोध किया था, जिसके बाद बहस झड़प में बदल गई थी। इस झड़प में सेवालाल गंभीर रूप से घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी।

अदालत ने सूरज और अजय को जाबूझकर चोट पहुंचाने का दोषी करार दिया। लेकिन यादव ने कहा कि मौत का कारण हृदयाघात भी हो सकता है। हालांकि, सेवालाल की पत्नी ने अपनी शिकायत में ओरोपियों को पति की मौत का जिम्मेदार बताया है और कहा कि आरोपियों ने उनके पति को पीटा था और उनके सीने पर वार किया था। आरोपियों की उम्र, सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि देखते हुए अदालत ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई और स्वच्छंद व्यवहार को नियंत्रित करने की चेतावनी दी।

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending