Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘मसान’ अब तक की सबसे उम्दा फिल्मों में शामिल : जावेद

Published

on

Loading

मुंबई| प्रख्यात कवि, गीतकार जावेद अख्तर का कहना है कि फिल्म ‘मसान’ हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है। जावेद के अलावा शबाना आजमी, राजकुमार हिरानी, राजकुमार राव, कल्कि कोच्लिन, एली अवराम, राधिका आप्टे जैसी हस्तियों ने भी ‘मसान’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद फिल्म की प्रशंसा की।

जावेद ने कहा, “जब मैं यह फिल्म देखने आया, तो मुझे पता था कि मैं एक अच्छी फिल्म देखने जा रहा हूं। फिर भी फिल्म देखकर मैं अचंभित रह गया।”उन्होंने कहा, “यह हिंदी सिनेमा की आज तक की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है। यह बेहतरीन फिल्म है। अभिनय, निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, लेखन सब अविश्वसनीय है। यह विश्व के किसी भी स्तर में सबसे बढ़िया फिल्म है।”

फिल्म अभिनेत्री शबाना भी ‘मसान’ से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म ‘मसान’ हिंदी सिनेमा के आने वाले युग की फिल्म है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे वक्त में जी रही हूं, जब हमारे यहां ‘मसान’ जैसी फिल्में बनाई जा रही हैं।”नीरज घेवन निर्देशित ‘मसान’ में ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी और विकी कौशल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को इस साल कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में दो पुरस्कारों से नवाजा गया था।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending