Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र सरकार गरीब कल्याण वर्ष मनाएगी : शिवराज

Published

on

मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, पं दीनदयाल उपाध्याय, भाजपा, डा़ भीमराव अंबेडकर, नरेन्द्र मोदी,

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पं दीनदयाल उपाध्याय के स्वर्ण जयंती वर्ष को राज्य सरकार गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएगी। राजधानी भोपाल में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सामाजिक समरसता के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए कई निर्णय लिए हैं। इस वर्ष डा़ भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा, “इंदौर के महू (अंबेडकरनगर) में बाबा साहब की जन्मस्थली पर भाजपा सरकार ने भव्य स्मारक बनाया है, उस संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे, जहां देश भर के लोग सामाजिक समरसता और डा. भीमराव अंबेडकर के दर्शन को जानेंगे।”

उन्होंने कहा कि देश में अनेक दर्शन हुए हैं, साम्यवाद फेल हो चुका है, समाजवाद भी पीछे रह गया है, अब सिर्फ एकात्म मानवदर्शन ही दिग्दर्शन के रूप में स्वीकारा जा चुका है। भाजपा पं दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानव दर्शन और उनके विचारों पर काम कर रही है। हमारा मूल आधार एकात्म मानवदर्शन है। चौहान ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के माध्यम से एकात्म मानवदर्शन के विचार को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए योजनाओं में समाहित किया है। राज्य सरकार इस वर्ष पं दीनदयाल उपाध्याय की 100वीं जयंती को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाएगी, साथ ही भोपाल में विश्वस्तरीय दीनदयाल विचार परिषद बनाने की दिशा में भी काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे योजना की तर्ज पर नर्मदा शुद्धिकरण को लेकर नमामि देवी नर्मदे योजना प्रारंभ करेंगे। इस योजना में सरकार के साथ संगठन भी बराबर का भागीदार बनें और सामाजिक बदलाव की दिशा में काम करें। किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तब उसके एजेंडे में किसान दूर-दूर तक नहीं था और आज जब वह सत्ता से बाहर है तो किसान हितैषी होने के घड़ियाली आंसू बहा रही है। कांग्रेस के चेहरे को जनता के समक्ष बेनकाब करें। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी विचार व्यक्त किए।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending