Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में बारिश से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से कुछ स्थानों पर मकान ढह गए हैं तथा नदी, नालों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार दोपहर से कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश हो रही है। विदिशा में बारिश से बेतवा नदी उफान पर है, इससे विदिशा-अशोकनगर के बीच सड़क संपर्क ठप पड़ गया है। भोपाल-बैतूल के बीच पड़ने वाली सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से भी आवागमन रुक गया है। राजगढ़ में भी बारिश ने जनजीवन व आवागमन ठप कर दिया है।

बारिश का असर आगर-मालवा और शाजापुर में भी नजर आ रहा है। आगर-मालवा में घुराश्या गांव में छह मकान ढह गए हैं, वहीं 10 मवेशियों के बाढ़ के पानी में बह जाने की खबर है। यहां के तुलजा सरोवर तालाब का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे कई हिस्सों में पानी भर गया है।

उज्जैन क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने आईएएनएस को बताया कि आगर-मालवा के ग्रामीण इलाकों में कुछ मकान गिरने की सूचना है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

वहीं, शाजापुर में चीलर नदी उफान पर है। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। बारिश से इंदौर और उज्जैन में भी जनजीवन प्रभावित है।

बारिश का असर राजधानी भोपाल में भी बना हुआ है। कई बस्तियों में गुरुवार रात पानी भर गया था, जो शुक्रवार सुबह तक नहीं निकल पाया। अशोका गार्डन, त्रिलंगा क्षेत्र, रचना नगर में रातभर लोग घरों से पानी निकालने में लगे रहे।

प्रादेशिक

मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा, विकास कार्यों की प्रगति का किया अवलोकन

Published

on

Loading

लखनऊ। गुरुवार को को मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर(कॉर्ड लाइन)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं इस रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों दर्शननगर, शाहगंज, जौनपुर जं., जौनपुर सिटी स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।

उत्तर भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस निरीक्षण में दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैकों के अतिरिक्त रखरखाव के प्रति सदैव सजग एवं सतर्क रहते हुए ट्रैकों की निरंतर निगरानी करते हुए इनको संरक्षित रखने की बात कही I इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा के तहत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं समुचित मात्रा में पीने के पानी की निरंतर उपलब्धता हेतु संबंधितों की निर्देश दिए I

आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं;-

• मण्डल रेल प्रबंधक ने दरियाबाद स्टेशन पर पहुंचकर ट्रैक की संरक्षा को जांचा तथा ट्रैकमैनों से संवाद स्थापित करते हुए उनको ऑन-लाइन प्रदान की जाने वाली कर्मचारी हित संबंधी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया I

• उन्होंने दर्शन नगर स्टेशन पर ट्रैक की संरक्षा तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को परखा एवं शाहगंज स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधा स्थलों, स्वच्छता संबंधी कार्य, ट्रेन मैनेजर एवं लोको पॉयलेट रनिंग रूम तथा टी टी ई रेस्ट रूम में पहुंचकर खानपान सहित वहाँ की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया I इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा वहाँ के अभिलेखों की जांच भी की एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे प्रगति कार्य को परखा साथ ही वहाँ के स्थानीय नागरिकों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन दिया गया I इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया I

• मण्डल रेल प्रबंधक ने जौनपुर जं. पर यात्री सुविधाओं को तथा अमृत भारत योजना के कार्यों को परखा एवं उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद किया तथा जौनपुर सिटी में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए I आज के इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, अयोध्या, श्री सचिन वर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति), श्री नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I

Continue Reading

Trending