Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त

Published

on

Loading

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़त

मुंबई | आर्थिक उथल-पुथल और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुए। इस सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 8,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। इस सप्ताह सेंसेक्स 166.10 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 26,316.34 पर जबकि निफ्टी 40.20 अंकों यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 8,114.30 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.91 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दोनों ही सूचकांकों ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार यानी 21 नवंबर को बैंकिंग, ऑटो और धातु क्षेत्र के शेयरों और एचडीएफसी और आईटीसी जैसे शेयरों में कमजोरी रही। इस दौरान सेंसेक्स 385.10 अंकों यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,765.14 पर बंद हुआ जो 24 मई 2016 के बाद इसका निचला स्तर है।

22 नवंबर 2016 यानी मंगलवार को इसमें गिरावट रही। सेंसेक्स 195.64 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 25,960.78 पर बंद हुआ जो 18 नवंबर 2016 के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर है। प्रमुख सूचकांकों में बुधवार यानी 23 नवंबर 2016 को हल्की बढ़त रही। इस दौरान सेंसेक्स 91.03 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 26,051.81 पर बंद हुआ जो 18 नवंबर 2016 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में 24 नवंबर यानी गुरुवार को हल्की गिरावट रही। निजी क्षेत्र के बैंकों, वाहन क्षेत्र और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। इस दिन सेंसेक्स 191.64 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 25,860.17 पर रहा जो 21 नवंबर 2016 के बाद इसका निचला स्तर है।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में 25 नवंबर 2016 यानी शुक्रवार को आईटी और फार्मा शेयरों में मजबूती रही। सेंसेक्स 456.17 अंकों यानी 1.76 फीसदी की मजबूती के साथ 26,316.34 पर बंद हुआ जो 11 नवंबर 2016 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।

इस सप्ताह अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन में 1.73 फीसदी, एशियन पेंट्स में 4.18 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 3.63 फीसदी, एनटीपीसी में 1.8 फीसदी, ओएनजीसी में 1.07 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.2 फीसदी और टाटा स्टील ने 5.8 फीसदी की मजबूती रही जबकि कोल इंडिया में 0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट के बीच बीएसई आईटी सूचकांक में 6.61 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

वैश्विक आंकड़ों में जर्मनी की आर्थिक विकास दर उम्मीद के मुताबिक तीसरी तिमाही में कमजोर रही है, नियार्त में गिरावट आई है और भारी मशीनों और उपकरणों में निवेश में कमी दर्ज की गई है।

अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, वहां साप्ताहिक बेरोजगारी दर 19 नवंबर 2016 तक 18,000 और लोगों की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कुल आंकड़ा 3 लाख से कम है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिकी ड्यूरेबल गुड्स की अक्टूबर महीने की दर 4.8 फीसदी बढ़ी है जो अनुमान से अधिक है।

बिजनेस

जियो के नए ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ में आपको मिलेंगे 15 OTT ऐप, साथ में अनलिमिटेड डेटा का तोहफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रू प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Continue Reading

Trending