Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारतीय महिला हॉकी टीम ओलम्पिक के प्रति आशावान

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय महिला हॉकी टीम बेल्जियम के शहर एंटवर्प में समाप्त हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल में पांचवां स्थान हासिल करने के बाद रियो ओलम्पिक में जगह बनाने के प्रति अभी भी उम्मीद से भरी हुई है। एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में हिस्सा लेकर सोमवार सुबह दिल्ली पहुंची भारतीय टीम की कप्तान रितु रानी ने कहा, “हमारा लक्ष्य ओलम्पिक में जगह सुनिश्चित करना था और हम अभी भी रेस में हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ खेला।

रितु रानी ने कहा, “हमने वहां कुछ शीर्ष वरीय टीमों के साथ खेला, जिससे हमें अपनी कमियों का पता चला। हम अपने खेल में सुधार के लिए उन पर काम कर रहे हैं और ओलम्पिक में जगह बनाने के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।”

भारतीय टीम को रियो ओलम्पिक-2016 में जगह बनाने के लिए 10 टीमों के बीच हुए एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल टूर्नामेंट में शीर्ष-3 में जगह बनाना जरूरी था।

भारतीय शीर्ष-3 में जगह तो नहीं बना पाई, हालांकि पांचवां स्थान हासिल करते हुए उन्होंने ओलम्पिक में प्रवेश की अपनी दावेदारी को अभी भी जिंदा रखा है।

भारतीय टीम के सहायक कोच सी. आर. कुमार ने कहा, “हमें पता था कि रियो ओलम्पिक में प्रवेश की रेस में बने रहने के लिए हमें कम से कम शीर्ष-5 में रहना होगा। आखिरी के दो मैच बेहद अहम थे और लड़कियों ने धैर्य कायम रखते हुए उम्मीदों और दबावों पर खुद को खरा साबित किया।”

कुमार ने कहा, “युवा खिलाड़ियों ने खासकर बेहतर प्रदर्शन किया और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारतीय महिला हॉकी का भविष्य बेहद उज्‍जवल है।”

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय गोलकीपर सविता ने कहा, “जापान के खिलाफ मैच हमारे लिए बेहद अहम था। हमें पता था कि रियो ओलम्पिक में जगह बनाने के लिए यह हमारी आखिरी उम्मीद थी। इसलिए हमने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया।”

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending