Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजपा की मांग, आप पर एक्शन करें चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पेश किए गए चंदों के विवरण में अनियमितता से निर्वाचन आयोग को अवगत कराया और आप की मान्यता रद्द करने की अपील की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा, “हमने आप द्वारा दिए गए चंदों के विवरण में अनियमितता के संबंध में निर्वाचन आयोग को एक शिकायत पत्र सौंपा।”

तिवारी ने कहा, “हमने आयोग से मामले की विस्तृत जांच करवाने का आग्रह किया है, क्योंकि प्रथम दृष्ट्या यह साफ-साफ जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 और चुनाव चिह्न (आवंटन एवं आरक्षण) आदेश-1968 के उल्लंघन का मामला है। अगर उनके (आप) खिलाफ अनियमितता साबित होती है तो आयोग को आप की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए।”

मंगलवार को ही इससे पहले तिवारी ने आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चंदों के बारे में निर्वाचन आयोग को सही जानकारी न देने का आरोप लगाया। तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “केजरीवाल और उनकी पार्टी ने उस संस्थान के समक्ष झूठ बोला, जो राजनीतिक दलों की निगरानी करता है।”

समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 पर सोमवार रात प्रसारित एक खबर के हवाले से तिवारी ने कहा, “सीएनएन न्यूज18 ने अपनी रपट में आप को मिलने वाले चंदे में विसंगतियों का खुलासा किया है। हमने भी इसकी जांच की और पूरा ब्योरा चौंकाने वाला है।”

भाजपा नेता ने कहा, “हम आश्चर्यचकित हैं कि आप ने न सिर्फ आयकर विभाग से झूठ बोला, बल्कि निर्वाचन आयोग से भी।”

तिवारी ने कहा, “आप ने आयकर विभाग को 2013-14 के लिए जमा किए शपथ-पत्र में कहा है कि पार्टी को चंदे में 50.64 करोड़ रुपये मिले, जबकि उनकी वेबसाइट पर उन्होंने घोषित किया है कि उन्हें 19.82 करोड़ रुपये का चंदा मिला।”

तिवारी ने आरोप लगाया, “उन्होंने निर्वाचन आयोग को बताया कि 2013-14 में उन्हें सिर्फ छह करोड़ रुपये का चंदा मिला।” तिवारी ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा, “क्या ये वही रुपये थे, जिन्हें सत्येंद्र जैन से लेते हुए आपको कपिल मिश्रा ने देखा।”

आप और उसके राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा, “उन्होंने अगले साल 2014-15 में भी झूठ बोला। आयकर विभाग को दिए शपथ-पत्र में आप ने 65.52 करोड़ रुपये चंदा पाने का दावा किया है, जबकि उनकी वेबसाइट पर सिर्फ 27.48 करोड़ रुपये चंदा पाने का खुलासा किया गया है।”

तिवारी ने आप पर सवालों की बौछार करते हुए कहा, “आखिर बाकी के 40 करोड़ रुपये कहां गए? क्या ये वही रुपये हैं, जिन्हें काले से सफेद किया गया?” तिवारी ने आप की दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए आप को वोट देने वाले दिल्ली वासियों को धोखा देने का आरोप भी लगाया।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending