Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में किदांबी, सिंधु और सायना बाहर

Published

on

Loading

टोक्यो, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान ओपन में भारत के लिए गुरुवार का दिन मिश्रित फलकारक रहा। पुरुष एकल वर्ग में जहां किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं पीवी सिंधु और सायना नेहवाल की हार के साथ महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। इसके अलावा, मिश्रित युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को हार का सामना करना पड़ा लेकिनं एन.सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा ने जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में कदम रखा है।

पुरुष एकल के दूसरे दौर में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी ने हांगकांग के खिलाड़ी हू युन को सीधे गेमों में 29 मिनट में 21-12, 21-11 से मात दी।

इसके अलावा, प्रणॉय ने चीनी ताइपे के सु जेन हाओ को एक घंटे तक चले मैच में 21-16, 23-21 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा।

इस वर्ग में हालांकि, समीर वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी शी युकी को 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त समीर ने अच्छी टक्कर दी। युकी ने समीर को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 10-21, 21-17, 21-15 से मात दी।

महिला एकल के दूसरे दौर में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 21-18, 21-8 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इसी वर्ग में स्पेन की स्टार खिलाड़ी और रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता कैरोलीना मारिन ने सायना को सीधे गेमों में 21-16, 21-13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रणव-सिक्की ने जापान की युकी कानेको और कोहारु योनेमोटो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से मात दी।

सात्विक और पोनप्पा के लिए गुरुवार का दिन निराशाजनक रहा। इंडोनेशिया की प्रवीण जॉर्डन और डेबी सुसांतो की जोड़ी ने सात्विक और पोनप्पा को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 29-27, 16-21, 21-12 से मात दी।

Continue Reading

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा जब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल है। कोहली इस वक्त कमाल की लय में हैं और फिलहाल वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई हुई हैं वहीं शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर चुना गया है।

टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों की नजर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविलिंग रिजर्व-

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Continue Reading

Trending