Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख सवानी का इस्तीफा

Published

on

मुंबई,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड,प्रमुख रवि सवानी,इंडियन प्रीमियर लीग,श्रीनिवासन,गुरुनाथ मयप्पन

Loading

मुंबई | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी-इकाई (एसीयू) के प्रमुख रवि सवानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सवानी ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार उनका स्थान नीरज कुमार ले सकते हैं। नीरज पूर्व में दिल्ली पुलिस के आयुक्त रह चुके हैं और हाल ही में उन्हें एसीयू में एक सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था।

माना जा रहा है कि सवानी के इस्तीफे का फैसला हैरान करने वाला नहीं है। नीरज के अप्रैल में सलाहकार के तौर पर नियुक्ती के समय ही उन्होंने अपना पद छोड़ने की मंशा बीसीसीआई के सामने जता दी थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के खत्म होने तक हालांकि सवानी को अपने पद पर बने रहने के लिए कहा गया।

सवानी को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का भी बेहद करीबी माना जाता रहा है। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को 2013 के आईपीएल में हुए भ्रष्टाचार और सट्टेबाजी का आरोपी बनाया गया है। बीसीसीआई ने हालांकि बोर्ड में प्रशासनिक स्तर पर हुए बदलाव का सवानी के इस्तीफे से किसी प्रकार के संबंध से इंकार किया है।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending