Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या की

Published

on

Loading

बिहार : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या की

जमुई | बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास एक हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा है। पुलिस के अनुसार, हरणी से चेतुआ के बीच सड़क बना रही निजी कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत संजय पांडेय की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार को उनका शव बेलखेड़ी गांव के पास से बरामद किया गया।

शव के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लिखा एक हस्तलिखित पोस्टर भी बरामद किया गया है जिसमें पुलिस की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आरोप लगाया गया है।

संजय लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले थे। हत्या की वारदात के बाद आसपास के गांव में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर प्रदेश

बिजनौर में छात्र ने महिला टीचर को मारी गोली, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को प्रशांत नामक छात्र ने अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending