Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

बाल दिवस पर क्राई का ‘येलो फेलो’ अभियान

Published

on

Loading

 नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था क्राई ने इस साल बाल दिवस पर ‘येलो फेलो’ नामक एक अभियान लांच किया है। क्राई (चाईल्ड राईट्स एण्ड यू) की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, यह अखिल भारतीय अभियान (येलो फेलो) पूरे नवम्बर भर जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य आम जनता को बच्चों के अधिकारों और खुशहाल बचपन के बारे में जागरूक बनाना है।

  अभियान के जरिए लोगों को बताया जाएगा कि येलो फेलो बनकर वे किस तरह बचपन को सपोर्ट कर सकते हैं।

बयान के अनुसार, अभियान के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पीले मोजे पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें हैशटैग येलो फेलो के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होगी और तीन या अधिक दोस्तों को टैग करना होगा।

क्राई की सीईओ पूजा मारवाह ने कहा, “धूप जैसा उज्जवल पीला रंग वास्तव में खुशहाल, सेहतमंद और रचनात्मक बचपन का प्रतीक है, और क्राई का सिगनेचर कलर भी है। इस नए अभियान ‘येलो फेलो’ के साथ क्राई बच्चों के बचपन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहती है, आपको अपने बीते बचपन की याद दिलाना चाहती है।”

पूजा ने कहा, “क्राई का हमेशा से मानना है कि किसी भी विषय पर जागरूकता बढ़ाने में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। नवम्बर माह में हम बाल दिवस मनाते हैं, ऐसे में बच्चों के अधिकारों और खुशहाल बचपन के बारे में बातचीत शुरू करने का इससे बेहतर समय और क्या हो सकता है।”

बयान के अनुसार, अभियान की शुरुआत एक साथ पांच महानगरों में की जाएगी, और इस दौरान कई रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जैसे शॉपिंग मॉल्स में फ्लैश मॉब और कॉलेज परिसरों में रोचक गतिविधियां, यूथ आइकन और सेलेब्रिटीज आगे बढ़कर बच्चों के बचपन को बेहतर बनाने की शपथ लेंगे।

बयान के अनुसार, इस अभियान के लिए वेस्टसाइड, क्राई का मर्चेन्डाइजिंग पार्टनर, कार्निवाल सिनेमाज मल्टीप्लेक्स पार्टनर, फीवर एफएम रेडियो पार्टनर, ओलिव बार एण्ड किचन (दिल्ली एवं मुंबई), हेलो गप्पी, ओली, ओलिव बिस्त्रो (हैदराबाद और मुंबई), लेडी बग्गा, द ग्रामर रूम, एक बार, द हॉपरी, सोडा बोटल ओपनर वाला (सभी ओलिव बार एण्ड किचन के तहत आते हैं) रेस्टोरेन्ट पार्टनर हैं। इस पहल को यूलर हर्मेस, वीगो वीडियो इंडिया, वीवर्क, मिन्त्रा, जबोंग और इनग्राम माइक्रो भी समर्थन दे रहे हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending