Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र ‘मौनेंद्र’ क्यों : येचुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। मार्क्सनवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां शनिवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संसद की कार्यवाही ठप होने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खुद जिम्मेदार है। आरोपी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर चुप्पी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मौनेंद्र’ कहा। येचुरी ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा दोहरे मापदंड अपना रही है। जब तक आरोपी मंत्रियों का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक संसद नहीं चलेगी।

पार्टी संगठन की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे येचुरी ने पत्रकारों से कहा, “संसद की कार्यवाही ठप होने के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।” वामपंथी नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर सरकार दोहरे मापदंड कैसे अपना सकती है। उन्होंने कहा, “भाजपा जब सत्ता में नहीं थी, तब भ्रष्टाचार को लेकर उसका अलग रवैया था और अब सरकार में आने के बाद यह बिल्कुल बदल गई है। बड़े घोटालों को लेकर यूपीए के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा आज ऐसी ही मांग को ठुकराकर महज चर्चा कराने की बात कर रही है।”

येचुरी नेता ने कहा कि भाजपा चर्चा कराना चाहती है, लेकिन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ जांच के बजाय महज चर्चा से क्या होगा? उन्होंने कहा, “हमारी स्पष्ट मांग है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सरकार तुरंत इस्तीफा ले और इनसे जुड़े मामलों की जांच करवाए।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए माकपा महासचिव ने कहा, “मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल खड़ा करने वाले अब क्यों चुप हैं? अपराधी ललित मोदी को फायदा पहुंचाने वाली सुषमा, वसुंधरा और व्यापम घोटाले से जुड़ी 48 मौतों के कारण शवराज कहलाने वाले शिवराज के इस्तीफे की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ‘मौनेंद्र’ का रूप धारण कर लिया है। बात ज्यादा बिगड़े, इससे पहले उन्हें अपना मौन तोड़ देना चाहिए।”

भूमि अधिग्रहण मुद्दे को लेकर माकपा नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि किसानों पर बहुत जुल्म हो रहा है। मनरेगा से मिलने वाले रोजगार में पिछले 2 वर्षो के दौरान 60 फीसदी की कमी आई है। येचुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 1 से 14 अगस्त तक पार्टी पूरे देश में आंदोलन छेड़ेगी। यह आंदोलन काफी बड़े पैमाने पर चलेगा। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर येचुरी ने कहा कि पार्टी किसी के साथ गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी। पहली कोशिश पार्टी की ताकत में इजाफा करना है। उन्होंने कहा, “गठबंधन कर चुनाव लड़ने से पार्टी की ताकत में इजाफा नहीं होगा। यह सच है कि उत्तर भारत में पार्टी की ताकत घटी है, लेकिन इसे नए सिरे से संगठित किया जाएगा।”

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending