Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी समेत विश्व के सभी प्रमुख नेताओं ने मैक्रों को शुभकामनाएं दीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली/लंदन। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों की जीत पर उन्हें सोमवार को बधाई दी। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई वैश्विक नेताओं ने भी फ्रांस में उदार मध्यमार्गी उम्मीदवार इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई दी। रविवार को हुए अंतिम दौर के चुनाव में मैक्रों ने अपनी धुर विरोधी मरीन ले पेन को हराकर जीत दर्ज की।

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत, फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के साथ मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त हूं। उन्होंने कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई।”

बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटिश पीएम थेरेसा ने बयान जारी कर मैक्रों को बधाई दी जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “फ्रांस का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इमानुएल मैक्रों को बधाई। मैं उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।”

देश के निवर्तमान राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, “देश की सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं।” राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर में ओलांद ने मैक्रों का समर्थन किया था।

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि फ्रांस ने यूरोप के भविष्य को चुना है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने भी मैक्रों को बधांई देते हुए कहा कि फ्रांस ने आजादी और समानता को चुना है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर बयान जारी कर कहा, “मैं कनाडा सरकार की ओर से इमानुएल मैक्रों को जीत की बधाई देता हूं।”

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्र्टी की नेता हिलेरी क्लिंटन ने भी मैक्रों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैक्रों की जीत, फ्रांस, ईयू और विश्व की जीत है। लोकतंत्र को बाधा पहुंचाने वालों की हार हुई है।”

जर्मनी के चांसलर के चीफ ऑफ स्टाफ पीटर अल्टमेर ने ट्वीट कर कहा कि मैक्रों इस जीत के जरिए साझा मूल्यों और फ्रांस-जर्मनी संबंधों के लिए मजबूत संकेत भेजने में सफल रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending