Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान : सड़क दुर्घटना में 57 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में एक बस और तेल टैंकर की टक्कर में 57 लोग मारे गए हैं। समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची में तेल टैंकर के साथ टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। दुर्घटना कराची स्थित गुलशन-ए-हदीद से कुछ किलोमीटर दूर लिंक रोड पर हुई। बस की छत पर सवार चार लोग टक्कर होते ही बस से कूद गए थे, जिससे उनकी जान बच गई। सूत्रों ने बताया कि कराची से शिकारपुर जा रही बस में 60 से 70 यात्री सवार थे।

शरुआती जांच के अनुसार, दुर्घटना तेल टैंकर के चालक की लापरवाही के कारण हुई, जो टक्कर होने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया था। जिन्ना पोस्ट ग्रैज्युएट मेडिकल सेंटर के आपातकाल विभाग के प्रभारी सीमी जमाली ने बताया कि 57 शव अस्पताल लाए गए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। चार घायलों को भी अस्पताल लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, छह घायल यात्रियों को पाकिस्तान स्टील मिल्स अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिंध सैयद काइम अली शाह ने राहत कार्यो के संचालन का निर्देश दिया है।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending