Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नोबेल विजेताओं के सम्मेलन में जाएंगे दलाई लामा

Published

on

Loading

धर्मशाला| तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के 14वें विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अगले माह इटली जाएंगे। दलाई लामा के कार्यालय के संयुक्त सचिव तेंजिन तकल्हा ने बताया, “परम पूज्य 12 से 14 दिसंबर तक रोम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।”

शिखर सम्मेलन के सचिवालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन पहले सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में होना था, लेकिन वहां की सरकार द्वारा दलाई लामा को वीजा जारी न किए जाने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया।

बयान में कहा गया, “परमपूज्य दलाई लामा ने 22 अन्य शांति पुरस्कार विजेताओं के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुष्टि की है। इनमें आर्कबिशप डेसमंड टूटू, शिरीन एबादी, लेमह गबोई, तवाकुल करमान, मैरेड मग्युरे, जोस रामोस-होर्टा, डेविड ट्रिम्बल, लेक वालेसा एवं बेट्टी विलियम्स शामिल हैं।”

रोम ही वह शहर है, जहां शिखर सम्मेलन की कल्पना ने जन्म लिया। रोम इससे पूर्व पहले आठ विश्व शिखर सम्मेलनों की मेजबानी कर चुका है।

धर्मशाला में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे दलाई लामा ने 27 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका यात्रा के लिए वीजा का आवेद दिया था।

दलाई लामा के सहयोगी ने बताया कि पिछले पांच साल में यह तीसरी बार है जब दलाई लामा ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा रद्द की है।

दलाई लामा को 1989 में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।

Not only does it add both https://paper-writer.org external and internal conflict, but it can also alienate your main character for a while, giving him or her time to experience more personal growth and adding another adventure to your story

नेशनल

जेपी नड्डा का ममता पर हमला, कहा- संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल को क्‍या बना दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि संदेशखाली, ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर दे रहा है। ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है? जहां रवींद्र संगीत गूंजना चाहिए था, वहां बम-पिस्तौल मिल रहे हैं।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। इसी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने किस तरह अराजकता फैला रखी है। मैं बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करता हूं कि आप सभी संदेशखाली पर ममता बनर्जी से जवाब मांगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने संदेशखाली की पीड़िता को पार्टी का टिकट देकर भाजपा महिला सशक्तिकरण के संदेश को मजबूती दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है कि ये महिलाएं अकेली नहीं है उनके साथ पूरा समाज, पूरा देश खड़ा है। संदेशखाली में महिलाओं की इज्जत-आबरू और उनकी जमीनें बचाने के लिए वहां गई जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर भी घातक हमला किया गया।

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “मैं आज समाचार पढ़ रहा था कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रिवॉल्वर, बंदूकें, कई गोलियां और कारतूस बरामद किए हैं।” इसी से समझा जा सकता है कि ममता सरकार ने राज्य में किस तरह अराजकता फैला रखी है। उन्होंने पूछा कि क्या ममता बनर्जी जनता को डराकर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेंगी। क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरबिंदो जैसे मनीषियों ने ऐसे बंगाल की कल्पना की थी।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। ममता दीदी, यदि आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीत जाएंगी तो ये आपकी भूल है। जनता आपको इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि ममता सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शाहजहां शेख जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व पर खतरा बने हुए हैं। महिलाओं के साथ जिस तरह का सलूक हो रहा है वह सच में बहुत ही संवेदनशील और कष्टदायी है।

Continue Reading

Trending