Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नितिन पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री, औपचारिक ऐलान बाकी

Published

on

गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल, राज्य के अगले मुख्यमंत्री, अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल

Loading

गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल, राज्य के अगले मुख्यमंत्री, अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल

nitin patel

आनंदीबेन की पहली पसंद हैं नितिन पटेल

नई दिल्ली/अहमदाबाद। गुजरात के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री नितिन पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों के मुताबिक उनके नाम पर लगभग सहमति बन गई है और बस औपचारिक घोषणा बाकी है। औपचारिक रूप से नए मुख्यमंत्री पर फैसले के लिए आज अहमदाबाद में भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है, लेकिन पर्दे के पीछे के घटनाक्रम में नितिन पटेल के नाम पर सहमति बन चुकी है। विधायक दल की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दो केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद होंगे।

वैसे सू्त्रों की माने तो अमित शाह की पहली पसंद गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय रूपानी हैं, लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है क्योंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने उनके बारे में सख्त ऐतराज जताया है। रूपानी ने खुद ही बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद की होड़ में नहीं हैं। नितिन पटेल के पक्ष में यह बात बताई जा रही है कि वह पाटीदार समुदाय के हैं और आनंदीबेन कैबिनेट में एक तरह से दूसरे नंबर पर वही थे। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि विजय रूपानी को कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा देकर 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कहा गया है।

हालांकि नितिन पटेल तब भी मुख्यमंत्री पद की रेस में थे, जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में मुख्यमंत्री पद छोड़कर प्रधानमंत्री पद संभाला था। मोदी ने तब आनंदीबेन को अपना उत्तराधिकारी चुना था। सूत्रों ने बताया कि परंपरा के मुताबिक, आनंदीबेन पार्टी विधायकों की बैठक में नितिन पटेल का नाम प्रस्तावित करेंगी। बताया जा रहा है कि गुजरात के कई बीजेपी विधायकों ने सुझाव दिया है कि अगर पार्टी पाटीदार आंदोलन, उना में दलितों के साथ अत्याचार के मामले और कुछ महीनों पहले निकाय चुनावों में लगे झटके से उबरना चाहती है तो शाह को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि कुछ विधायक शाह का नाम प्रस्तावित करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन सेंट्रल लीडरशिप उन्हें पार्टी अध्यक्ष पद पर ही देखना चाहती है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को फिर कहा कि शाह बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे और उनकी सेवाओं की उसी लेवल पर जरूरत है। नायडू ने कहा कि शाह ने विधानसभाओं के चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाई है और आने वाली चुनावी जंग में भी वह ऐसा ही करेंगे।

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवक्षेक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महासचिव सरोज पांडे शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। संगठन सचिव वी सतीश और बीजेपी के गुजरात इंचार्ज दिनेश शर्मा पहले ही अहमदाबाद में हैं और उन्होंने पार्टी विधायकों से चर्चा की है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending