Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

देवेंद्र फड़णवीस अमेरिका में, ‘मेक इन महाराष्ट्र’ पर जोर

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां कारोबारियों से कहा कि यदि वे भारत में निवेश कर रहे हैं तो उन्हें महाराष्ट्र में निवेश करना चाहिए। यहां सोमवार को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसबीसी) की बैठक में अमेरिकी उद्योग के अधिकारियों से बातचीत में फड़णवीस ने कहा, “सरकार ने राज्य में कारोबार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। हम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर निवेश के लिहाज से शीर्ष स्थल के रूप में दिखना चाहते हैं।

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अगही ने कहा, “महाराष्ट्र में कारोबार करने में आसानी की वजह से परिषद की सदस्य कंपनियां प्रोत्साहित हुई हैं।”

फड़णवीस ने कहा, “हमारी सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक इन महाराष्ट्र’ दोनों अभियानों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे मझोले और छोटे उद्यमों दोनों को कारोबार मिलेगा और रोजगार मिलेंगे।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिकी गलियारा और स्मार्ट सिटीज दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं, जिसे राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने विनिर्माण, कृषि, विमानन, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भी निवेश आमंत्रित करने का आह्वान किया।

वित्तमंत्री अरुण जेटली के पिछले हफ्ते समाप्त हुए 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के बाद अब फड़णवीस अमेरिकी दौरे पर हैं।

कहा गया है कि इन भाजपा नेताओं की अमेरिकी यात्राओं का उद्देश्य भारत को एक आकर्षक निवेश स्थल के रूप में प्रचारित करना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending