Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली: तुगलकाबाद में गैस रिसाव से बवंडर, 250 बच्चे अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित एक स्कूल के करीब शनिवार सुबह एक कंटेनर से हुए गैस रिसाव से अफरातफरी मच गई। इसकी चपेट में आने से रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय के छात्र बेहोश हो गए। 250 बच्चों को बेहोशी की हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आस-पास के लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की है। घटनास्थल पर दमकल और बचावकर्मी पहुंच गए हैं।

दक्षिणी दिल्ली में छात्राओं के एक स्कूल में शनिवार सुबह गैस लीक की घटना से खलबली मच गई। पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया। 250 से अधिक बच्चों, शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को स्कूल से निकाला गया है। हताहतों में छात्राओं की संख्या अधिक है। बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पताल के मुताबिक सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। स्कूल के बाहर रखे कंटेनर से गैस के लीकेज होने की आशंका जताई जा रही है।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तुगलकाबाद स्थित रानी झांसी सर्वोदय कन्या विद्यालय में हुई। उन्होंने बताया, हमने छात्रों, शिक्षकों तथा स्कूल के अन्य कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अपोलो, बत्रा, माजिदिया तीनों अस्पताल बीमार पड़े बच्चों से भर गए। बच्चो को कैट्स एम्बुलैंस और पीसीआर वैन से सफदरजंग और एम्स में भी शिफ्ट किया गया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन को मामले की जांच किए जाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending