Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

त्रिकोणीय श्रृंखला : दक्षिण अफ्रीका-ए को हराकर भारत-ए फाइनल में

Published

on

Loading

चेन्नई| मयंक अग्रवाल (176) और मनीष पांडेय (नाबाद 108) के शानदार शतकों की मदद से भारत-ए टीम ने चेपॉक स्टेडियम में गुरुवार को हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के छठे और आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका-ए को 34 रनों से हरा दिया। भारत-ए से मिले 372 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए ने बेहतरीन संघर्ष किया, हालांकि टीम निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 337 रन ही बना सकी। भारत-ए टीम इस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई। अब उसका सामना आस्ट्रेलिया-ए से होगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक (113) ने जहां दक्षिण अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, वहीं रीजा हेंड्रिक्स (76) और खाया जोंडो (86) ने आखिरी ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बना दिया।

डी कॉक ने अपनी शतकीय पारी में 86 गेंदों का सामना कर 10 चौके और छह छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 181 के कुल योग पर डी कॉक को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया।

हेंड्रिक्स और जोंडो ने आखिरी के ओवरों में तेजी बढ़ाई लेकिन तब तक अपेक्षित रन रेट को वे पाट नहीं सके। हेंड्रिक्स ने 109 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए, जबकि जोंडो ने 60 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए।

भारत के लिए अक्षर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को इस सीरीज में दूसरा शतक लगाने वाले अग्रवाल और कप्तान उन्मुक्त चंद (64) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की।

केशव महाराज की गेंद पर चंद पगबाधा हो पवेलियन लौटे। इसके बाद मयंक का साथ देने आए मनीष ने दूसरे विकेट के लिए 8.45 के औसत से ताबड़तोड़ 203 रन जोड़ डाले।

दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में अपने-अपने शतक पूरे किए। मयंक ने 133 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के लगाए। लोनवाबो सोत्सोबे की गेंद पर केशव ने मयंक का कैच लपका।

मनीष 85 गेंदों की अपनी शानदार पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाकर अंत तक नाबाद रहे।

लीग चरण के इस आखिरी मैच से चार अंक हासिल कर भारत-ए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। दक्षिण अफ्रीका-ए टीम अपने चारों मैच हार गई।

भारतीय टीम अब फाइनल में आस्ट्रेलिया-ए से भिड़ेगी। इस टीम ने लीग स्तर पर अपने सारे मैच जीते हैं। फाइनल शुक्रवार को होगा।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending