Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेलंगाना : नोट के बदले वोट मामले में एसीबी के छापे

Published

on

Loading

हैदराबाद| तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ‘नोट के बदले वोट’ मामले में आरोपी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के विधायक ए. रेवंथ रेड्डी एवं दो अन्य आरोपियों के आवास पर मंगलवार को छापेमारी की। एसीबी के अधिकारियों ने हैदराबाद में अलग-अलग स्थानों पर रेवंथ रेड्डी, सेबास्टियन हैरी और उदय सिम्हा के आवासों पर छापे मारे।

रेड्डी के एक वकील ने बताया कि एसीबी के 10-15 अधिकारी सर्च वारंट के साथ उनके जुबली हिल्स स्थित आवास पर पहुंचे और पूरे घर की तलाशी ली। जांच एजेंसी ने उनके बैंक खातों, जमीन-जायदाद और पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों की तलाशी ली। लेकिन अधिकारियों को मामले से संबंधित कोई सुराग नहीं मिला।

एसीबी ने मंगलवार को रेड्डी से चौथे दिन होने वाली पूछताछ से कुछ घंटों पहले तड़के यह छापेमारी की।

तेलंगाना में तेदेपा विधायक रेवंथ रेड्डी को एसीबी ने 31 मई को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेदेपा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये रिश्वत देने की पेशकश कर रहे थे।

स्टीफन्सन की शिकायत के आधार पर एसीबी द्वारा बिछाए गए जाल में रेड्डी के साथ उनके दो सहयोगियों को भी फांस लिया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अगले दिन अदालत ने उन्हें दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में न्यायालय ने एसीबी को आरोपियों को चार दिनों तक हिरासत में रखने की अनुमति दी।

एसीबी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 50 लाख रुपये कहां से आए और उन्होंने पांच करोड़ रुपये के सौदे में शेष साढ़े चार करोड़ रुपये कहां से लाने की योजना बनाई थी?

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending