Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

तेजी से महामारी का रूप ले रही है कैंसर की बीमारी, हर 6 मौतों में एक का कारण कैंसर!

Published

on

Loading


भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया है कि डब्लूएचओ के अनुसार, कैंसर और अन्य चिरकारी बीमारियों की संख्या कम-और मध्यम-आय वाले देशों में अधिक है, जहां लोग युवा उम्र में ही दीर्घकालिक बीमारियों से ग्रसित होते हैं, अक्सर निवारणीय जटिलताओं से पीड़ित होते हैं और उच्च- आय वाले देशों की तुलना में जल्दी मृत्यु को प्राप्त होते हैं। इस रोग की रोकथाम करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रभावी चिकित्सीय रणनीतियों की पुष्टि की जाए जो चुनिंदा कैंसर कोशिकाओं का नाश कर दें। कोशिका मृत्यु के क्षेत्र में हुई प्रगति और कैंसर चिकित्सा विज्ञान और विषविज्ञान में इसके उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु सीएसआईआर भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान – रॉसवेल पार्क इंस्टीट्यूट, यूएसए के साथ संयुक्त रूप से 20-22 फरवरी तक ‘सेल डेथ इन कैंसर एंड टोक्सिकोलोजी‘ सीडीसीटी -2018 का आयोजन कर रहा है , बताया गया है कि कोशिका मृत्यु मनुष्यों में सेलुलर होमियोस्टेसिस का एक अभिन्न अंग है और इसमें परिवर्तन कोशिकीय विषाक्तता और कैंसर सहित विभिन्न रोग संबंधी स्थितियों से संबंधित हैं। असामान्य कोशिकीय प्रसार और दोषपूर्ण कोशिका मृत्यु आक्रामक कैंसर के प्रमुख कारण हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्लूएचओ के अनुसार, कैंसर वैश्विक स्तर पर मौत का दूसरा प्रमुख कारण है और तेजी से एक महामारी का रूप ले रहा है। हर 6 मौतों में से एक कैंसर के कारण होती है

लाइफ स्टाइल

होम्योपैथी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, देखें वीडियो

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending