Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

तिआनजिन : 4 नए विस्फोट, मृतकों की संख्या 116 हुई

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन के तिआनजिन शहर के एक गोदाम में 12 अगस्त को हुए विस्फोटों के बाद शुक्रवार को उसी स्थान पर चार नए विस्फोट हुए हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 116 हो गई, जबकि अन्य 60 लापता हैं।

पहला विस्फोट लॉजिस्टिक्स पार्क में हुआ। इसी स्थान पर 12 अगस्त को हुए विस्फोट में कम से कम 3,000 वाहन जलकर खाक हो गए थे, जबकि दो अन्य विस्फोट इस स्थल के मध्य में हुए हैं। खोज एवं सफाई अभियान के शीर्ष सैन्य कमांडर लियाउ केदुओ के मुताबिक, हजारों टन खतरनाक रसायनों को इकट्ठा करने और विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए स्थान की सफाई करने के लिए 4,460 से अधिक सैनिकों और पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है।

इस गोदाम में लगभग 40 विषाक्त रसायन रखे हुए थे, जिसमें लगभग 1,300 टन ऑक्साइड (मुख्य रूप से पोटाशियम नाइट्रेट और अमोनियम नाइट्रेट), 500 टन ज्वलनशील सामग्री, 700 टन अति उच्च विषाक्त (मुख्य रूप से सोडियम सायनाइड) रसायन शामिल हैं। इस बीच, तिआनजिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है, जबकि 60 अन्य लापता हैं। लगभग 700 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, डीएनए मिलान के जरिए सभी मृतकों की पहचान की गई। मृतकों में 65 दमकलकर्मी और सात पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। लापता लोगों में 39 दमकलकर्मी, जबकि चार पुलिस अधिकारी हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending