Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेटे : अखिल भारतीय चैम्पिनयशिप आज से, पीएसपीबी का रहेगा बोलबाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली| अखिल भारतीय अंतर संस्था टेबल टेनिस चैम्पियनशिप मंगलवार को थ्यागराज स्टेडियम में शुरू होगी। देश के नम्बर-1 खिलाड़ी अचंता शरत कमल की गैरमौजूदगी के बावजूद पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) का इस चैम्पियनशिप में बोलबाला रहने की उम्मीद है।

विश्व के 40वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कमल अप्रैल में चीन में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के दौरान चोटिल हो गए थे। कमल की स्थिति में धीमा किंतु सकारात्मक सुधार हो रहा है और वह जल्द ही वापसी करेंगे।

कमल की गैरमौजूदी से हालांकि पीएसपीबी के खिताब जीतने की उम्मीदों पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योकि उसके पास सौम्यजीत घोष, जी. साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी और अभिषेक यादव जैसे माहिर खिलाड़ी हैं।

इसी तरह पीएसपीबी की महिला टीम भी एकाधिकार के लिए तैयार है। महिला वर्ग में रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स बोर्ड, एफसीआई, एअर इंडिया, एलआईसी और अन्य दूसरे स्था के लिए प्रयास करेंगे। पुरुष वर्ग में भी इन टीमों के बीच दूसरे स्थान की प्रतिस्पर्धा होगी।
टीम चैम्पियनशिप फाइनल (महिला एवं पुरुष) का आयोजन गुरुवार को होगा और इसके बाद एकल मुकाबले होंगे।

इस चैम्पियनशिप के लिए अनिल दुबे को मुख्य रेफरी बनाया गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मुख्य अतिति होंगे।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending