Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

झंडु ने पेश किए जेल, स्प्रे व रोल ऑन दर्द निवारक

Published

on

Loading

कोलकाता, 27 जुलाई (आईएएनएस)| इमामी लिमिटेड द्वारा पेश किए गए दर्द निवारक सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली ब्रांड झंडु ने नए और में प्रभावी दर्द निवारक उपाय बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने शरीर में दर्द के लिए झंडु जेल एवं स्प्रे और सिरदर्द के लिए झंडु रोल ऑन पेश किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि झंडु ने सामयिक फॉर्मेट में तीन नए दर्द निवारक सॉल्यूशंस पेश किए हैं। झंडु जेल और स्प्रे शरीर दर्द से प्रभावी और तीव्र राहत दिलाता है जबकि झंडु रोल ऑन सिरदर्द से राहत देने के लिए बेहद सुविधाजनक है।

भारत में जेल/मरहम का बाजार करीब 1400 करोड़ रुपये का है और यह दर्द निवारण का सबसे आधुनिक फॉर्मेट है। शीघ्र राहत पहुंचाने और बेहद प्रभावी होने के कारण नया झंडु जेल और स्प्रे तेज राहत पहुंचाने में आधुनिक लेकिन आयुर्वेदिक दर्द निवारक फॉर्मूला से बना है।

नया झंडु रोल ऑन सिरदर्द के लिए तेज असरकारी, वन-स्टॉप दर्द निवारक है। इसकी सुविधाजनक पैकेजिंग ग्राहकों के लिए कहीं भी यात्रा के दौरान इसका इस्तेमाल करना आसान बनाती है। इसमें नॉन-ग्रीसी यानी गैर-चिपचिपा सॉल्यूषन और अच्छी सुगंध होती है, जो दर्द से जल्दी राहत देती है।

इस लॉन्च के अवसर पर इमामी लिमिटेड के डायरेक्टर मोहन गोयनका ने कहा, झंडु जॅल, स्प्रे और रोल ऑन नवीनतम, आधुनिक और प्रभावी दर्द निवारक सॉल्यूशन हैं, जो शरीर के दर्द जैसे कि घुटनों का दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों में दर्द और सिरदर्द से राहत दिलाते हैं।

नया झंडु जेल 15 मिली और 30 मिली के पैक में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 50 रुपये और 98 रुपये है। झंडु स्प्रे 35 ग्राम के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 100 रुपये रखी गई है जबकि झंडु रोल ऑन नौ मिली के पैक में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 50 रुपये है।

Continue Reading

नेशनल

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति ने वापस लिया नामांकन, बीजेपी में होंगे शामिल

Published

on

Loading

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले ही इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अक्षय कांति के इस फैसले फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कलेक्टर कार्यालय में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस लिया। इस दौरान बीजेपी के नेता रमेश मेंदोला भी साथ थे। इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे।

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं। उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है।”

इसके बाद इंदौर सीट पर अब भाजपा के लिए मैदान लगभग साफ हो गया है, उसके सामने निर्दलीय और अन्य दलों के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं बचा। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया था, तब से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय कांति पर दबाव बना रही थी।

Continue Reading

Trending