Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जोकोविक ने फेडरर को हराकर जीता इंडियन वेल्स खिताब

Published

on

Loading

इंडियन वेल्स (अमेरिका)| विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स एटीपी का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविक ने यह खिताब चौथी बार जीता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फेडरर की बराबरी कर ली। फेडरर भी इस खिताब को पूर्व में चार बार जीत चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने फेडरर को 6-3, 6-7 (5), 6-2 से हराया। ओपन एरा में दूसरे सर्वाधिक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके जोकोविक और फेडरर के बीच यह 38वां मुकाबला था।

इसमें 20 बार फेडरर जबकि 18 बार जोकोविक विजयी रहे हैं।

बहरहाल, फेडरर ने खिताबी मुकाबले में जोकोविक के 35 के मुकाबले 43 गैरवाजिब गलतियां की। साथ ही जोकोविक के दो के मुकाबले फेडरर ने चार डबल फॉल्ट्स भी किए।

महिला एकल वर्ग के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप ने सर्बिया की जेलेना जानकोविक 2-6, 7-5, 6-4 से हराया। हालेप का इस साल का तीसरा खिताब है।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending