Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

जीत नहीं सके पर गर्व से हमारा सिर ऊंचा : मैक्लम

Published

on

New Zealand in-world cup

Loading

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने रविवार को कहा कि उन्हें खिताब न जीत पाने का कोई मलाल नहीं है, क्योंकि टूर्नामेंट में हमने जैसे प्रदर्शन किया उससे हम सर ऊंचा करके यहां से जा रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 101 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।

न्यूजीलैंड से मिले 184 रनों के मामूली लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने करियर का आखिरी एकदिवसीय खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क (74), डेविड वार्नर (45) और स्टीवन स्मिथ (नाबाद 56) की बदौलत 33.1 ओवरों में 186 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मैच के बाद मैक्लम ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए शानदार रहा और हमने कुछ नायाब क्रिकेट खेला। फाइनल में हमारा मुकाबला आस्ट्रेलिया जैसी धुरंधर टीम से था और आस्ट्रेलिया अपना स्टैंडर्ड बनाए रखने में सफल रहा। क्लार्क ने शानदार पारी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट से विदा ली और वे जीत के हकदार थे।

न्यूजीलैंड विश्व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवरों में 183 रनों पर ढेर हो गई। ग्रांट इलियट (83) उनके सर्वोच्च स्कोरर रहे। मैक्लम ने कहा, “तीन विकेट पर 150 रन बनाकर एक समय हम अच्छी स्थिति में थे और 180 के आस-पास स्कोर करने के बावजूद हमें उम्मीद थी कि हम वापसी करने में कामयाब होंगे। एक क्रिकेट खिलाड़ी से आप यही उम्मीद कर सकते हैं।” मैक्लम ने इस विश्व कप को अपने जीवन का सबसे अहम क्षण बताया और कहा, “हमने खुले दिल, दिमाग से यह टूर्नामेंट खेला और हमें टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर गर्व है।”

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending