Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छत्तीसगढ़ में जवानों को बचाने आए हेलीकॉप्टर पर नक्सली हमला

Published

on

छत्तीसगढ़, टोंडामार्का, हेलीकॉप्टर, नक्सली

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के टोंडामार्का में जख्मी जवानों को बचाने आए हेलीकॉप्टर पर नक्सलियों के हमले की खबर आ रही है। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

छत्तीसगढ़, टोंडामार्का, हेलीकॉप्टर, नक्सली

बता दें कि शनिवार से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रखा है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में शनिवार से चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने कुख्यात नक्सली कमांडर कोरसा महेश और कुख्यात नक्सली जायसी को मार गिराया है।

साथ ही नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बस्तर के कांकेर, सुकमा और बीजापुर में शनिवार सुबह से शुरू हुआ एंटी नक्सल ऑपरेशन रविवार की सुबह खत्म हुआ। हालांकि अभी सुकमा के ताड़मेटला में ऑपरेशन के बाद नक्सलियों की घेराबंदी जारी है।

बता दें कि सुकमा में हुई नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए थे। रविवार को तड़के एक और जवान शहीद हो गया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए दंतेवाड़ा में कुआंकोंडा के पास सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जन मिलिशिया के सदस्य हैं। इसके अलावा सुकमा जिले के कुकानार इलाके से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

ताड़मेटला में शनिवार को दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ एसटीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और दो जख्मी हुए, जबकि दर्जनभर नक्सलियों के भी मारे जाने का अंदेशा पुलिस ने जाहिर किया है।

एक नक्सली कमांडर का शव मिला है। उसके पास से एक एसएलआर राइफल बरामद हुई है। कमांडर की शिनाख्त कोरसा महेश के रूप में हुई है। दूसरा एंटी नक्सल ऑपरेशन बीजापुर के गंगालूर के जंगल में हुआ। इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी।

नेशनल

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली में शराब नीति घोटाले से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। केजरीवाल पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हर लोकतंत्र में जरूरी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।

केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कहा कि जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और जिस समय लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब आचार संहिता लागू हो चुकी थी। इससे साफ है कि एजेंसी बिना किसी कारण के जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही हैं। चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।

तिहाड़ जेल जाने के बाद केजरीवाल अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उनका दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है, जबकि वह लंबे समय से शुगर के मरीज हैं।

 

Continue Reading

Trending