Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चिटफंड घोटाला : सीबीआई ने ओडिशा में की छापेमारी

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को ओडिशा में चिटफंड कंपनी माइक्रोफिनांस लिमिटेड से संबंधित 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि टीम ने भुवनेश्वर, कटक, बेरहामपुरम सहित 14 स्थानों पर छापेमारी की।

कंपनी का इन शहरों में दफ्तर हैं और इसका कामकाज यहां से संचालित होता था।

नई दिल्ली में सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “ओडिशा के चिट फंड घोटाले के संबंध में सीबीआई ने माइक्रोफिनांस लिमिटेड के कार्यालयों और पूर्व प्रबंध निदेशक दुर्गा प्रसाद मिश्रा, निदेशक अशोक पटनायक और कंपनी के अन्य निदेशकों के आवासों पर छापेमारी की।”

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने भुवनेश्वर में पंचायती राज विभाग के आयुक्त व सचिव के पूर्व निजी सहायक अजय स्वैन, माइक्रोफिनांस के निदेशक सुराथा दास और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जुगल किशोर सत्पथी के आवास पर छापेमारी की है।

इसके अतिरिक्त एसआईटी ने कंपनी के एक निदेशक अशोक पटनायक के कटक स्थित आवास और बेरहामपुर स्थित कंपनी के प्रधान कार्यालय पर छापेमारी की।

यह दूसरी बार है जब सीबीआई ने माइक्रोफिनांस लिमिटेड से संबंधित स्थानों पर छापेमारी की है।

नेशनल

सीबीआई केस में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 15 मई तक के लिए बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े सीबीआई केस में आप नेता मनीष सिसौदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने मामले में आरोप तय करने पर आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख भी तय की है।

वहीं सिसोदिया इसके अलावा दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के केस में न्यायिक हिरासत में पहले ही 8 मई तक है।
दरअसल, ईडी और सीबीआई दोनो ही जांच एजेंसी दिल्ली शराब नीति मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच कर रहे हैं। सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

ईडी और सीबीआई ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति को लागू करने और तैयार करने में गड़बड़ी हुई है। इसमें आप के नेता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कई मंत्री शामिल रहे हैं। ईडी ने तो हाल ही में इसका मुख्य साजिशकर्ता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को करार दिया है।

 

Continue Reading

Trending