Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गोल्फ : एडमिरल्स कप के 15वें संस्करण में कपिल, फारुख ने हिस्सा लिया

Published

on

गोल्फ, ग्रेटर नोएडा, कारपोरेट गोल्फ, भारतीय टीम, विक्रमजीत सेन, पीरामल एंटरप्राइजेज

Loading

ग्रेटर नोएडा | कारपोरेट गोल्फ की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए पीरामल एन्टरप्राइजेज ने शनिवार को अपने बेहद चर्चित गोल्फ टूर्नामेंट-एडमिरल्स कप-2017 का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट के 15वें संस्करण का आयोजन जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में किया गया।

गोल्फ, ग्रेटर नोएडा, कारपोरेट गोल्फ, भारतीय टीम, विक्रमजीत सेन, पीरामल एंटरप्राइजेज

इस साल इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, योजना एवं शहरी विकास के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंदरजीत सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री फारूक अब्दुल्लाह, न्यायाधीश सी.के. प्रसाद, न्यायाधीश विक्रमजीत सेन जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के ग्रुप डायरेक्टर (स्ट्रैटेजिक बिजनेस) कमांडर (रिटायर्ड) हरिंदर सिक्का ने कहा, “एडमिरल्स कप ने बीते कई वर्षों में काफी प्रतिष्ठा हासिल की है। यह भारत के गोल्फिंग कैलेंडर में सर्वश्रेष्ठ व सबसे चर्चित कारपोरेट आयोजनों में से एक बन गया है।

पीरामल एंटरप्राइजेज साल दर साल इस अत्यधिक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन करता आया है और हमारे द्वारा अनेक नौकरशाहों, राजनीतिज्ञों और न्यायपालिका के वरीय प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। इसके माध्यम से हम सौहाद्र्र और भाईचारे के माहौल का निर्माण करना चाहते हैं।”

पीरामल ग्रुप भारत का एक अग्रणी समूह है, जिसकी फार्मास्युटिकल्स, वित्तीय सेवाओं, सूचना प्रबंधन, ग्लास पैकेजिंग और रियल एस्टेट में रुचि है। इसकी स्थापना अजय पीरामल द्वारा की गई थी और इसका बाजार पूंजीकरण 8 अरब डॉलर से अधिक है।

 

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending