Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘गॉड्स ऑफ इजिप्ट’ के निर्माताओं ने माफी मांगी

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| फिल्म ‘गॉड्स ऑफ इजिप्ट’ के निर्देशक एलेक्स प्रोयस और फिल्म स्टूडियो ‘लायन्सगेट’ ने आगामी फिल्म में सिर्फ श्वेत कलाकारों को ही लेने के फैसले पर अफसोस जताया और आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है। फिल्म में जेरार्ड बटलर, निकोलज कोस्टर-वल्दउ, ब्रेनेटोन थ्वेट्स, रफस सेवैल और कर्टनी इटोन शामिल हैं।

निर्देशक और स्टूडियो दोनों ने माना कि वे कलाकारों के चयन में विविधता पर अमल करने में नाकाम रहे।

पोयस ने अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स को कहा, “फिल्म के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया में कई जटिल चीजें होती हैं, लेकिन यह सही है कि कलाकारों का चयन विविधतापूर्ण होना चाहिए था। हमारे फैसले से नाराज हुए लोगों से मैं तहेदिल से क्षमा मांगता हूं।”

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया ये अनोखा नाम

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। यामी ने इस गुड न्यूज को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। फैंस भी लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। साथ ही पोस्ट में भी यामी ने एक नोट लिखा है और अपने बच्चे का नाम रिवील किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि पीछे भगवान अपनी बाहों में एक बच्चे को लिए हैं। इस फोटो पर लिखा है कि हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे बेटे का जन्म हो गया है, जिसका नाम ‘VEDAVID’ है।

यामी गौतम ने आगे लिखा, “हम सूर्या हॉस्पिटल के शानदार डॉक्टर्स और स्टाफ के दिल से आभारी हैं। खासतौर पर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी वजह से ये खास दिन हमारी जिंदगी में आ सका।”अब फैंस इस पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत-बहुत सारा प्यार। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत शुभकामनाएं। यूजर्स कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending