Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गांधी के आदर्श और विचार भारत के लिए महत्वपूर्ण : राष्ट्रपति

Published

on

महात्मा गांधी के आदर्शों, अहिंसा स्वतंत्रता समानता और धार्मिक सहिष्णुता, सत्य और नैतिकता, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपिता की जयंती

Loading

महात्मा गांधी के आदर्शों, अहिंसा स्वतंत्रता समानता और धार्मिक सहिष्णुता, सत्य और नैतिकता, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपिता की जयंती

pranab mukherjee speech to nation

नई दिल्ली| महात्मा गांधी के आदर्शो -अहिंसा, स्वतंत्रता, समानता और धार्मिक सहिष्णुता- की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे बापू के विचारों -सत्य और नैतिकता भारत की राष्ट्रीय चेतना का अभिन्न हिस्सा बनाए रखें। राष्ट्रपिता की जयंती की पूर्व संध्या पर मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि गांधी ने क्षमता के असाधारण पुंज को प्रदर्शित किया और दिखाया कि कैसे लोग सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को आगे बढ़ा सकते हैं।

मुखर्जी ने अपने अधिकारिक बयान में कहा, “गांधी के स्वच्छ और समर्थ भारत के सपनों को साकार करने के लिए हम लोग ठोस प्रयास करें।” राष्ट्रपति ने कहा, “हर समय हमारे दिलों और दिमागों में सहिष्णुता और अहिंसा के सिद्धांतों को जीवित रखते हुए हमलोग अपने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दें।”

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को अभिप्रेरित कर रहे हैं। भारत की चुनौतियों से निपटने के लिए मुखर्जी ने गांधी के विचारों और कार्यो से ज्ञान आत्मसात करने का भी अनुरोध किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुखर्जी ने कहा, “बापू में न्याय के लिए अनुकरणीय जुनून था और मानवता की सेवा के लिए आपार भावना थी।” राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पारदर्शिता और पवित्रता उनके व्यक्तित्व की प्रामाणिकता थी। गांधी का मानना था कि देवभक्ति के बाद स्वच्छता का स्थान है।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending