Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोयला घोटाला : सीबीआई ने दर्ज की 39वीं प्राथमिकी

Published

on

नई-दिल्ली,कोयला,सीबीआई,पावर-कॉरपोरेशन-लिमिटेड,धोखाधड़ी,कर्नाटक

Loading

नई दिल्ली | कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में गुरुवार को एक ताजा मुकदमा दर्ज किया है। कुल मामलों की संख्या 39 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने कहा कि तीन कंपनियों तथा अन्य अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसने कहा कि चार जगहों पर तलाशी ली गई है।

कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, कर्नाटक ईएमटीए कोल माइंस लिमिटेड, गुप्ता कोल फील्ड्स एंड वाशरिज लिमिटेड (वर्तमान में गुप्ता ग्लोबल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड) तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी, आपराधिक आचरण तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई के कई दलों ने कोलकाता, बेंगलुरू, नई दिल्ली तथा नागपुर में कंपनियों के कार्यालयों तथा आवास में तलाशी की कार्रवाई की गई। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “कोल आवंटन पाने वाले राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों ने कथित तौर पर अपने संयुक्त उद्यम के साथ अनुचित पक्ष लिया।” अधिकारी ने कहा, “कोयला ब्लॉक लेने के लिए संयुक्त उद्यम कंपनियां निजी कंपनियों के साथ साजिश में शामिल हुई, जो कि कोयला मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।” उन्होंने कहा कि कर्नाटक पावर लिमिटेड को नवंबर 2003 में कुल छह कोयला ब्लॉक किलोनी, मानोरा दीप तथा बरांज 1-4 आवंटित किए गए।

नेशनल

अमेठी से राहुल गांधी के न लड़ने पर आया स्मृति ईरानी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है।

स्मृति ईरानी ने कहा, “मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।

वहीँ इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में एक चुनावी रैली में कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने से डर गए हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस बार अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल से पहले सोनिया गांधी भी डरकर राजस्थान चली गई थीं।

वहीं कांग्रेस ने अपने इस फैसले का बचाव किया है। इन आलोचनाओं का जवाब कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने एक्स पर कहा, ”राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय है लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। वे सोच-समझ कर दांव चलते हैं। ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार-विमर्श कर बड़ी रणनीति के तहत लिया है।

उन्होंने लिखा है,” इस निर्णय से बीजेपी,उसके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गए हैं.बेचारे स्वयंभू चाणक्य जो ‘रंपरागत सीट’की बात करते थे, उनको समझ नहीं आ रहा अब क्या करें? रायबरेली सिर्फ सोनिया जी की नहीं, खुद इंदिरा गांधी जी की सीट रही है.यह विरासत नहीं ज़िम्मेदारी है, कर्तव्य है।

उन्होंने लिखा है, ”रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है। राहुल गांधी तो तीन बार उत्तर प्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गए, लेकिन मोदी जी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए?”

Continue Reading

Trending