Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कानपुर मेट्रो का हुआ शिलान्यास, सीएम अखिलेश ने तेज काम का किया वादा

Published

on

Loading

akhilesh yadav Newकानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पालिका स्टेडियम में कानपुर मेट्रो का शिलान्यास किया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद की तरह कानपुर में भी मेट्रो का काम बहुत तेजी से होगा।

अखिलेश ने कहा कि विकास के लिए केंद्र का सहयोग चाहिए, जिससे प्रदेश तेजी से आगे बढ़ सके। अखिलेश बिजली को लेकर गंभीर दिखे। उन्होंने कहा, अब कुछ लोग कहने लगे हैं कि कानपुर में जनरेटर और इनवर्टर की बिक्री कम हो गई है। उन्होंने मेट्रो के लिए कानपुरवासियों को बधाई दी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शहर के लोगों को विश्वास दिलाया कि कानपुर और वाराणसी की मेट्रो परियोजनाओं को केंद्र सरकार बहुत जल्द मंजूरी देगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें। यह विकास के लिए जरूरी है।

नायडू ने कहा कि कानपुर स्मार्ट सिटी हो गया है, इसके लिए मेट्रो बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना उप्र के आगे बढ़े, देश आगे नहीं बढ़ सकता है। वेंकैया ने सार्वजनिक परिवहन पर बल दिया, और कहा कि अब यह हर शहर की जरूरत है।

इस परियोजना के तहत आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा के बीच दो मार्गों पर काम होना है। पहले चरण में आईआईटी से मोती झील तक मेट्रो का ट्रैक बिछाया जाएगा, जिस पर ढाई साल में सफर शुरू हो जाएगा। इसकी बुनियाद मंगवार को पलीटेक्निक से पडऩे जा रही है। फिलहाल कानपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन होने तक लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending