Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कांग्रेस ने उर्जित पटेल का इस्तीफा मांगा, आरबीआई का घेराव किया

Published

on

Loading

Congress agitation against rbiनई दिल्ली। कांग्रेस ने नोटबंदी का सही तरीके से क्रियान्वयन न करने के विरोध में बुधवार को देशव्यापी आंदोलन किया और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्वायत्तता बहाल करने तथा इसके गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर विभिन्न राज्यों की राजधानी स्थित आरबीआई के कार्यालयों का घेराव किया। मुंबई में कांग्रेस के कई नेताओं को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हिरासत में लिया, जो आरबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे।

मुंबई पुलिस ने जब उन्हें आरबीआई के बाहर प्रदर्शन करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ही आंदोलन शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “हमने आरबीआई के मुंबई मुख्यालय को एक विज्ञप्ति सौंपी है और आरबीआई की स्वायत्तता बहाल करने की मांग की है।” आरबीआई के गवर्नर, डिप्टी गवर्नर तथा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सौंपी विज्ञप्ति में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरबीआई की स्वायत्तता तथा शक्तियों को कमतर व जोखिम में डाला गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, “आरबीआई की साख पर बट्टा लगाने के जिम्मेदार इसके गवर्नर हैं। नोटबंदी के गड़बड़झाले की जिम्मेदारी लेते हुए तथा मोदी सरकार को शीर्ष बैंक के अधिकार क्षेत्र में दखलंदाजी कर उसे अपनी सरकार का प्रवक्ता बनाने की मंजूरी देने को लेकर उर्जित पटेल को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए।”

विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) ने आरबीआई का सृजन किया और कई दशकों में इसे विकसित किया।” विज्ञप्ति में आरबीआई की स्वायत्तता जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की गई है।

दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “अगर मैं आरबीआई के गवर्नर को कहीं देखूं, तो शायद ही पहचान पाऊंगा, क्योंकि वह समाचार पत्रों या टेलीविजन में कभी-कभार ही दिखाई पड़ते हैं। आरबीआई की स्वायत्तता खत्म हो चुकी है। यह अब सरकार का रबर स्टैंप बन चुका है।”

उन्होंने कहा कि बीते साल आठ नवंबर को 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण ने राष्ट्रीय आय व सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को गंभीर आघात पहुंचाया है।

इसी तरह का प्रदर्शन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में देश के कई शहरों में किया गया। मुंबई तथा दिल्ली के अलावा, बेंगलुरू व चेन्नई के अलावा बिहार, मेघालय, उत्तराखंड, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के शहरों में भी प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के कदम की निंदा करते हुए और आरबीआई की स्वायतत्ता खत्म करने में केंद्र की भूमिका के विरोध में नारे लगाते हुए यहां आरबीआई कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरबीआई की शक्तियां छीनने को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला बताया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरबीआई कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।

यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को आहूत देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा था। केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने सड़क पर उतरे गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला तथा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वहीं नागपुर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा पार्टी नेता राधाकृष्ण विखे-पाटिल ने नोटबंदी के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए और आरबीआई की घेराबंदी करने वाले कांग्रेसियों का नेतृत्व किया।

इस लाठीचार्ज में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मामूली चोटें आईं। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने इसके बाद पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा। चव्हाण, विखे-पाटिल तथा विलास मुत्तेमबार सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की और उनपर कार्रवाई होने तक आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया।

प्रादेशिक

इस्कॉन के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन, देहरादून के अस्‍पताल में थे भर्ती

Published

on

Loading

देहरादून। इस्‍कॉन इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के अध्‍यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का रविवार को निधन हो गया। हृदय संबंधी बीमारी के चलते उन्‍हें तीन दिन पहले देहरादून के सिनर्जी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर है।

इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर कम्युनिकेशन इंडिया बृजनंदन दास ने बताया कि 5 मई को शाम 4 बजे नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज दो मई को दूधली स्थित मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां वह अचानक फिसलकर गिर गए थे। इससे उन्हें चोट लगी थी। उनका तीन दिनों से सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा था। भक्त उनके आखिरी दर्शन दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में कर सकेंगे। सोमवार को उनकी देह को वृंदावन ले जाया जाएगा। इसका समय अभी तय नहीं हुआ है।

 

Continue Reading

Trending