Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में 64वें दिन भी बंद जारी

Published

on

कश्मीर

Loading

कश्मीरश्रीनगर| कश्मीर घाटी में शनिवार को 64वें दिन भी बंद जारी है और अधिकारियों ने श्रीनगर तथा घाटी के अन्य स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है। सुरक्षा बलों द्वारा राज्य सरकार के एक चालक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में श्रीनगर के पुराने शहरों में मुठभेड़ भी हुईं।

पुलिस के प्रवक्ता ने हालांकि, इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि चालक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।  इस बीच, सूत्रों का कहना है कि सेना ने दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में सौनिकों की लामबंदी शुरू कर दी है, जहां पिछले दो माह से सार्वजनिक प्रदर्शनों और झड़पों के कारण आतंकवाद विरोधी अभियानों पर रोक लगाई गई थी।

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग वर्तमान में घाटी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।  सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने कहा है कि सीधे तौर पर भीड़ को नियंत्रित करने बजाए सेना को मौजूदा अस्थिरता से सर्वाधिक प्रभावित दक्षिणी कश्मीर में नागरिक प्रशासन के अधिकार को फिर से स्थापित करने में मदद करनी चाहिए।

दक्षिण कश्मीर में भीड़ ने पिछले 64 दिनों के दौरान कर्फ्यू और प्रतिबंध की अवहेलना की है। घाटी में शिक्षण संस्थान, मुख्य बाजार, सार्वजनिक परिवहन के साथ अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं।

नेशनल

राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।

राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ से चुनाव मैदान में हैं. वे यहां से 2014 और 2019 में भी चुनाव जीत चुके हैं.। लखनऊ सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। यहां से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (1991, 1996, 1998, 1999 और 2004) में सांसद चुने गए। 2009 में इस सीट से बीजेपी के लालजी टंडन से जीत हासिल की। इससे पहले 1989 में जनता दल के मांधाता सिंह जनता दल के टिकट पर सांसद चुने गए थे।

इससे पहले नामांकन के लिए राजनाथ सिंह का रोड शो लखनऊ के भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और वह सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित रहे और तीसरी बार उनकी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। समाजवादी पार्टी ने इस सीट से रविदास मेहरोत्रा ​​को मैदान में उतारा है।

Continue Reading

Trending