Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कबड्डी विश्व कप : सेमीफाइनल में आज ईरान से भिड़ेगा कोरिया

Published

on

कबड्डी विश्व कप

Loading

कबड्डी विश्व कपअहमदाबाद| कबड्डी विश्व कप-2016 के पहले सेमीफाइनल मैच में आज एशियाई खेलों की उपविजेता ईरान का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं। कोरियाई टीम ने भारत को हराने के बाद अपने सभी मैच जीते और बड़ी शान के साथ सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

कोरियाई टीम काफी हद तक अपने स्टार रेडर जांग कुन ली पर आश्रित रहेगी। ली की बदौलत कोरिया ने अपने पहले ही मैच में भारत को हराकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा कोरियाई टीम चियोल गू शिन पर भी भरोसा करेगी जो अभी कोरिया के लिए सबसे अधिक 29 रेड अंक जुटा चुके हैं।

कोरियाई कप्तान डोंग जू होंग को यकीन है कि उनके साथी ईरान को हराकर फाइनल तक का रास्ता तय करेंगे। कप्तान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं और हमारा आत्मविश्वास अभी सातवें आसमान पर है। हमने विश्व कप जीतने का लक्ष्य बनाया है।”

जहां तक ईरान की बात है तो उसके पास एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। ईरानी टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में पोलैंड के हाथों हार गई। इस हार के पीछे कप्तान मिराज शेख ने कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने को कारण बताया।

आज ईरान के सभी खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और यह टीम अपने अगले पड़ाव के लिए पूरी तरह तैयार है। मिराज ने संवाददाताओं से कहा, “हमारी तैयारी अच्छी है। हम बीते मैच में हार गए थे क्योंकि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन वे सभी अब फिट हो चुके हैं और अब हम फाइनल में भारत के साथ भिड़ने की उम्मीद कर रहे हैं।”

फजल अतराचाली को छोड़कर इस विश्व कप में किसी खिलाड़ी ने अब तक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। फजल ने अब तक 17 टैकल अंक जुटाए हैं। ईरान और थाईलैंड के ग्रुप में 20-20 अंक हैं लेकिन कुल अंकों के मामले में ईरान की टीम थाईलैंड से पीछे है और इसी कारण वह अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।

ईरान को अच्छी तरह पता है कि कोरियाई टीम अजेय रहते हुए यहां तक पहुंची है और इस सफर में उसने भारत जैसी बेहद संगठित टीम को हराया है। ऐसे में वह कोरिया को कमतर आंकने की भूल कभी नहीं करना चाहेगी और इसी कारण वह कुछ अलग रणनीति के साथ मैट पर उतरेगी।

खेल-कूद

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

लखनऊ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रु का जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अपने ओवर तय समय में पूरे नहीं किए, जिसके चलते हार्दिक पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो। एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।

Continue Reading

Trending